A
Hindi News एजुकेशन NEET के जरिए MBBS के अलावा कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं? जानें

NEET के जरिए MBBS के अलावा कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं? जानें

अगर आप इस वर्ष NEET UG की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं या अगले साल के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आइए जानते हैं कि इस परीक्षा के जरिए MBBS के अलावा कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं।

NEET 2025 (representative photo)- India TV Hindi Image Source : PIXABAY नीट 2025 (प्रतीकात्मक फोटो)

अगर आपने 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण कर ली है या इस वर्ष परीक्षा में शामिल हुए हैं और NEET UG की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। नीट यूजी की परीक्षा में अब बहुत अधिक समय शेष नहीं रह गया है। आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को होना निर्धारित है। एक बहुत बड़ी मात्रा में कैंडिडेट्स इस परीक्षा मे शामिल होंगे। इस परीक्षा में बैठने वाले ज्यादातर कैंडिडेट्स की प्रथम च्वाइस MBBS की होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस परीक्षा के जरिए MBBS के अलावा कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आइए आज इस खबर के माध्यम से हम इस सवाल का जवाब जानते हैं। जो कैंडिडेट्स नीट यूजी 2025 की परीक्षा में शामिल होंगे या अगले वर्ष के लिए तैयारी कर कर रहे हैं उन सभी के लिए ये खबर बेहद काम आएगी।

किन कोर्सेज में ले सकते हैं दाखिला

आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नीट यूजी के इंफॉर्मेशन बुलेटिन से मिली जानकारी के अनुसार, नीट यूजी के जरिए MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS, and BHMS कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं। 

बता दें कि नीट यूजी परीक्षा में तीन विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री, जीव विज्ञान( Botany & Zoolgy) से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में कुल 180 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 720 अंकों के होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक मिलते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काट (निगेटिव मार्किंग) लिया जाता है।  नीट यूजी परीक्षा का आयोजन कुल 13 भाषाओं में किया जाता है। इसमें- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है।

MBBS की कितनी सीटें?

नीट की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा में से एक है। हर साल इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार बैठते हैं। इसमें अधिकतर की ख्वाहिश MBBS करके डॉक्टर बनने की होती है लेकिन चुनिंदा ही अपने सपनों को साकार कर पाते हैं। जानकारी दे दें दें कि देश में कुल 780 मेडिकल कॉलेज हैं, जिसमें कुल एमबीबीएस की 1,18,190 सीटें हैं (NMC के अनुसार)। इसमें सबसे ज्यादा MBBS सीटें कर्नाटक राज्य में हैं जिनकी संख्या 12545 है और फिर दूसरे पर नंबर यूपी आता है, जहां 12415 सीटें हैं।

Latest Education News