A
Hindi News एजुकेशन CBSE 10वीं की परीक्षा अब साल में दो बार होगी, क्या दोनों में बैठना अनिवार्य? जानें यहां हर सवाल का जवाब

CBSE 10वीं की परीक्षा अब साल में दो बार होगी, क्या दोनों में बैठना अनिवार्य? जानें यहां हर सवाल का जवाब

सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा अब अगले साल से वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में इसको लेकर कई प्रश्न उठ रहे होंगे। नीचे खबर में स्टूडेंट्स लगभग अपने हर सवाल के जवाब से भिज्ञ हो सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने 10वीं की परीक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के लिए वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के मानदंडों को मंजूरी दे दी है। अगले वर्ष यानी 2026 से सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा साल में दो बार होगी। क्या दोनों चरणों की परीक्षा में शामिल होना होगा, परीक्षा कब होगी, पहले और दूसरे फेज की परीक्षाएं कब आयोजित होंगी? ऐसे तमाम सवाल स्टूटेंड्स के मन में डोल रहे होंगे। अगर ऐसा है तो घबराएं नहीं, इस खबर के जरिए आज हम आपको इन सवालों के जवाब से अवगत कराएंगे। 

सवाल नंबर 1: साल में दो बार परीक्षा कब होगी? 

अगले साल यानी 2026 से साल में दो बार एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इसमें पहले फेज का आयोजन फरवरी में किया जाएगा। वहीं, दूसरे फेज को मई में आयोजित किया जाएगा।

सवाल नंबर 2: क्या दोंनों फेज की परीक्षा में बैठना अनिवार्य? 

नहीं, दोनों फेज की परीक्षा में बैठना अनिवार्य नहीं है। पहले फेज की परीक्षा स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य होगी और दूसरा चरण वैकल्पिक होगा। 

सवाल नंबर 3: आंतरिक मूल्यांकन कितनी बार होगा?

सीबीएसई ने बताया है कि एकेडमिक सेशन के दौरान आंतरिक मूल्यांकन (Internal assessments) केवल एक बार ही किया जाएगा।

सवाल नंबर 4: दोनों फेज के रिजल्ट क्या एक साथ जारी होंगे या फिर अलग-अलग?

स्वीकृत मानदंडों के अनुसार, परीक्षा केल दोनों चरणों के परिणाम एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग घोषित किए जाएंगे। 

सवाल नंबर 5: किन सब्जेक्ट्स की परीक्षा को देने का फिर से मिलेगा मौका?

छात्रों को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषाओं में से किसी भी तीन विषयों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की अनुमति दी जाएगी।

सवाल नंबर 6: किन्हें नहीं मिलेगा अवसर?

अगर कोई छात्र पहली परीक्षा में 3 या अधिक विषयों में शामिल नहीं हुआ है, तो उसे दूसरी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सवाल नंबर 7: कोई विशेष परीक्षा आयोजित होगी?

पहली/दूसरी परीक्षाएं भी पूरक परीक्षाओं के रूप में काम करेंगी। किसी भी परिस्थिति में कोई विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

सवाल नंबर 8: कब जारी होंगे परिणाम?

दोनों चरणों के परिणाम अप्रैल और जून में घोषित किए जाएंगे। परीक्षा के पहले फेज के परिणाम अप्रैल में घोषित किए जाएंगे। परीक्षा के दूसरे फेज के परिणाम जून में घोषित किए जाएंगे।  

सवाल नंबर 9: परीक्षा केंद्र बदलेंगे या फिर एक रहेंगे?

जानकारी दे दें कि पहली परीक्षा के लिए जो परीक्षा केंद्र तय किए जाएंगे, वही एग्जाम सेंटर दूसरी परीक्षा के लिए भी आवंटित किए जाएंगे।

सवाल नंबर 10: कब मिलेगी मार्कशीट?

पहली परीक्षा के रिजल्ट के बाद कोई पासिंग डॉक्यूमेंट जारी नहीं किया जाएगा। पहली परीक्षा का रिजल्ट डिजिलॉकर में उपलब्ध कराया जाएगा। यदि छात्र दूसरी परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहता है तो इसका उपयोग 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए किया जा सकता है। सभी अभ्यर्थियों को दोनों परीक्षा परिणाम के बाद मार्कशीट मिलेगी। 

सवाल नंबर 11: LOC जमा करने के बाद बदलेगा कोई विषय?

LOC जमा करने के बाद कोई भी विषय नहीं बदला जाएगा। यदि कोई स्टूडेंट LOC जमा करने के बाद सब्जेक्ट को बदलना चाहता है, तो उसे केवल दूसरी परीक्षा में ही अनुमति दी जाएगी। ऐसे छात्र पहली परीक्षा के दौरान उस विषय में उपस्थित न होने का विकल्प चुन सकते हैं। यदि वे पहली परीक्षा में उपस्थित होते हैं, तो उन्हें दूसरी परीक्षा में विषय बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रथम परीक्षा के लिए LOC भरना अनिवार्य होगा। प्रथम परीक्षा के लिए LOC भरते समय दोनों परीक्षाओं का विकल्प LOC में प्राप्त किया जाएगा। द्वितीय परीक्षा के LOC में कोई नया नाम नहीं जोड़ा जाएगा।

Latest Education News