CBSE ने सीनियर अकाउंट ऑफिसर समेत इन पदों पर निकाली भर्ती, जान लें कितनी मिलेगी सैलरी
CBSE ने सीनियर अकाउंट ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवदेन करने की लास्ट डेट 13 फरवरी 2026 है।

अगर आप नौकरी की खोज में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने सीनियर अकाउंट ऑफिसर, एडिशनल IAFA, अंडर सेक्रेटरी(लीगल) पदों पर भर्ती निकाली है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 13 फरवरी 2026 है। इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तिथि तक या उससे पहले ही आवेदन कर दें। बता दें कि यह भर्ती डेपुटेशन के आधार पर की जाएगी।
कितनी और किन पदों पर है वैकेंसी?
इस भर्ती अभियान के जरिए कितने और कौन से पदों को भरा जाएगा, इसको आप सभी नीचे देख सकते हैं।
- सीनियर अकाउंट ऑफिसर के लिए 2 पद
- एडिशनल IAFA (Addl. IAFA) के लिए 1 पद
- अंडर सेक्रेटरी(लीगल) के लिए 1 पद
कितनी सैलरी मिलेगी?
किस पद पर सेलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी, इस जानकारी को आप निम्नवत बिंदुओं के माध्यम से जान सकते हैं।
- सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पद पर सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को लेवल 11 के तहत 67700-208700 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
- एडिशनल IAFA (Addl. IAFA) के पद पर सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को लेवल 12 के तहत 78800-209200 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
- अंडर सेक्रेटरी(लीगल) के लिए 1 पद पर सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को लेवल 11 के तहत 67700-208700 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
कैसे करें आवेदन?
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र भरना होगा।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें- भारत के साथ बांग्लादेश का कितने किलोमीटर लंबा बॉर्डर लगता है? जान लें