CSIR UGC NET दिसंबर 2025 के आवेदन में करना है सुधार? जान लें क्या-क्या कर सकते हैं एडिट
CSIR UGC NET दिसंबर 2025 के आवेदन में करना है सुधार? आइए इस खबर के जरिए इसके जवाब से अवगत होते हैं।

CSIR UGC NET दिसंबर 2025 के आवेदन में करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन किया था और अपने आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर ऐसा कर सकते हैं। सुधार करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2025 रात 11:50 बजे तक है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही करेक्शन कर दें। अब सवाल आता है कि इसके आवेदन में उम्मीदवार किन फील्ड्स में सुधार कर सकते हैं? आइए इस खबर के माध्यम से उम्मीदवार इस प्रश्न के उत्तर को जानते हैं।
क्या क्या एडिट कर सकते हैं?
एनटीए निम्नलिखित विवरणों में सुधार की अनुमति दे रहा है:
- उम्मीदवार का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- फोटोग्राफ - चित्र अपलोड करें
- हस्ताक्षर - चित्र अपलोड करें
- स्नातक विवरण
- स्नातकोत्तर विवरण
- जन्म तिथि
- लिंग
- श्रेणी
- उप-श्रेणी / दिव्यांगजन
उम्मीदवारों को पंजीकरण अवधि के दौरान पहले भरे गए अपने स्थाई और वर्तमान पते के आधार पर परीक्षा शहर बदलने की अनुमति होगी।
बदले नहीं जा सकने वाले विवरण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल पता
- पता (स्थायी और वर्तमान)
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सुविधा बंद होने के बाद किसी भी विवरण में सुधार की अनुमति नहीं होगी। एनटीए ने बताया कि अतिरिक्त शुल्क (जहां भी लागू हो) संबंधित उम्मीदवार द्वारा क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
कश्मीर में बदली स्कूल की टाइमिंग, जान लें अब किस समय खुलेंगे विद्यालय