A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, किसान आंदोलन के चलते हो सकती है परेशानी, गाइडलाइंस जारी

CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, किसान आंदोलन के चलते हो सकती है परेशानी, गाइडलाइंस जारी

सीबीएसई की परीक्षा आज से देशभर में शुरू हो रही है। वहीं किसान आंदोलन ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के परीक्षार्थियों की टेंशन बढ़ा दी है।

cbse exam- India TV Hindi Image Source : PTI परीक्षा हॉल की तस्वीर

नई दिल्ली: देशभर में सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। किसान आंदोलन ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के परीक्षार्थियों की टेंशन बढ़ा दी है। आंदोलन की वजह से हरियाणा से दिल्ली तक किले बंदी है। शहर-शहर बैरिकेडिंग की दीवार खड़ी कर दी गई है। राजधानी में किसान आंदोलन के चलते जगह-जगह पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को आज भी खासी परेशानी  हो सकती है। बॉर्डर  पर बैरिकेडिंग को देखते हुए सीबीएसई ने स्टूडेंट्स के लिए गाइडलाइन जारी की है।

परीक्षा केंद्र पर 10 बजे के बाद एंट्री नहीं

इस गाइडलाइन में छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों से जल्दी निकलें ताकि वे समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके। साथ ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी गई है। बता दें कि सुबह 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को एंट्री की इजाजत नहीं दी जाएगी।

जरूरी गाइडलाइंस

  • परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड को ले जाना न भूलें।
  • हर दिन परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना होगा।
  • सभी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से पहले ही पहुंचें।
  • देरी होने पर और गेट बंद होने पर एंट्री नहीं मिलेगी। 
  • शिफ्ट 1 के लिए उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
  • शिफ्ट 2 के लिए उम्मीदवारों को दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
  • सभी पालियों में अभ्यर्थियों को प्रश्नों को पढ़ने एवं समझने के लिए प्रारंभिक 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • दृष्टिबाधित और विकलांग अभ्यर्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें एक लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। 
  • ऐसे सभी उम्मीदवारों को मुआवजे के रूप में प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार अपने साथ कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न ले जाएं। 

Image Source : CBSEसीबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइंस

बीएसईबी ने छात्रों, अभिभावकों और अन्य लोगों के लिए एक कंट्रोल रूप स्थापित किया है, जो 14 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक चालू रहेगा। यदि किसी को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वे समिति के नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबरों 0612-2232257 और 0612-2232227 पर सूचित कर सकते हैं। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Latest Education News