A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE के एग्जाम कैंसिल किए जाएं, केजरीवाल ने किया मोदी सरकार से निवेदन

CBSE के एग्जाम कैंसिल किए जाएं, केजरीवाल ने किया मोदी सरकार से निवेदन

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीएसई के एग्जाम कैंसिल करने की अपील की है।

<p>CBSE के एग्जाम कैंसिल...- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) CBSE के एग्जाम कैंसिल किए जाएं, केजरीवाल ने किया मोदी सरकार से निवेदन

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीएसई के एग्जाम कैंसिल करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अभी सीबीएसई के एग्जाम आने वाले हैं और 6 लाख बच्चे दिल्ली में इन परीक्षाओं में बैठेंगे, मेरी हाथ जोड़कर केंद्र से अपील है कि सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द कर दीजिए, बच्चों को पास करने का कोई दूसरा  तरीका हो सकता है लेकिन परीक्षा रद्द करनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि 1 लाख अध्यापक परीक्षा लेने में शामिल होंगे और बड़ा खतरा है कि परीक्षा की वजह से संक्रमण तेजी से फैल सकता है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वाली वेव में यूथ और  बच्चे ज्यादा अफेक्ट हो रहे हैं। सबसे पहले युवाओं से अपील है, पिछले 10-15 दिन का डाटा दिखाता है कि 65 प्रतिशत मामले 45 साल से कम उम्र के हैं, युवाओं से अपील है कि वे देश के लिए बहुत कीमती हैं। आपका स्वास्थ्य और सुरक्षा हम सबके लिए बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा, "मैं समझ सकता हूं कि आपके ऊपर अपने परिवार की जिम्मेदारी है, आपको घर से निकलना पड़ता है उन जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए, रोटी कमाने के लिए जिंदगी चलाने के लिए। लेकिन घर से अगर निकला है तो तभी निकले जब जरूरी हो और निकलते समय कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें, अगर आप 45 साल से ऊपर हैं तो जल्द जाकर वैक्सीन लगवा लीजिए।"

कल दिल्ली में मिले 11 हजार से ज्यादा मरीज
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली में कल कोरोना के अबतक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। दिल्ली में कल कोरोना के 11,491 नए मामले सामने आए हैं जबकि 72 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 38095 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 7,36,688 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में अभी 19354 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गयी है, जो एक दिन पहले 9.43 प्रतिशत थी।

Latest Education News