A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा देश के 222 शहरों में शुरू हुई JEE एडवांस्ड परीक्षा, एक्जाम सेंटर्स पर कड़ी व्यवस्था

देश के 222 शहरों में शुरू हुई JEE एडवांस्ड परीक्षा, एक्जाम सेंटर्स पर कड़ी व्यवस्था

JEE Advanced 2020 : देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में प्रवेश के लिए आज JEE एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है।

<p>JEE Advanced live updates </p>- India TV Hindi Image Source : JEE JEE Advanced live updates 

यह एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है। इस परीक्षा के लिए देश के 222 शहरों में 1000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में छात्रों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

बता दें, जिन छात्रों ने सितंबर की शुरुआत में हुई जेईई मेंस की परीक्षा पास की है वह छात्र जेईई ए़डवांस्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। B.Tech और B.Arch कोर्सेज में दाखिले के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा रविवार 27 सितंबर, 2020 को दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही है। पहली शिफ्टसुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2:30 से 5:30 बजे तक देश भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परिणाम 5 अक्टूबर, 2020 को घोषित किए जाएंगे। 

NEET प्रवेश परीक्षा 2020 की 'आंसर की' हुई जारी

NEET प्रवेश परीक्षा 2020: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट यूजी परीक्षा 2020 (NTA NEET 2020) की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी गई है। उम्मीदवार जो राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET 2020 के लिए उपस्थित हुए हैं, आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आंसर की चेक कर सकते हैं। , यानी, nta.ac.in या ntaneet.nic.in। NTA ने E1- E6, F1-F6, G1-G6, और H1-H6 सहित सभी सेटों की आंसर की जारी की है। NEET 2020 का आयोजन 13 सितंबर 2020 को देशभर में किया गया था। NEET परीक्षा 3, 843 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, और इस वर्ष NTA NEET 2020 के लिए 15.97 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।

Latest Education News