A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा SSC ने साल 2023-24 के लिए जारी किया कैलेंडर, यहां जानें परीक्षा की तारीखें

SSC ने साल 2023-24 के लिए जारी किया कैलेंडर, यहां जानें परीक्षा की तारीखें

SSC 2023-24 calendar- आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट पर कैलेंडर जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसे वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

SSC ने साल 2023-24 के लिए कैलेंडर जारी किया है।- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO SSC ने साल 2023-24 के लिए कैलेंडर जारी किया है।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने वर्ष 2023-2024 के लिए अस्थायी परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। परीक्षा कैलेंडर की सारी डिटेल आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आगामी वर्ष में एसएससी द्वारा भरी जाने वाली कई रिक्तियों के लिए अस्थायी परीक्षा तारीखें, ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा और नोटिफिकेशन रिलीज होने की तारीखें जारी की हैं।

असम राइफल्स परीक्षा, 2022 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), NIA, SSF और राइफलमैन (GD) में कांस्टेबल (GD) जनवरी-फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा, 2022 मार्च 2023 में आयोजित किया जाएगा। मल्टी टास्किंग (नॉनटेक्निकल) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन 17 जनवरी, 2023 को जारी की जाएगी और टीयर I बता दें कि परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी।

संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2023 की परीक्षा 1 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी और परीक्षा जून-जुलाई 2023 को जारी की जाएगी। कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा, 2023 परीक्षा 9 मई, 2023 को जारी की जाएगी और टियर 1 परीक्षा जुलाई-अगस्त 2023 में आयोजित की जाएगी। जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग) & संविदा) परीक्षा, 2023 का विज्ञापन 26 जुलाई 2023 को जारी किया जाएगा और परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी।

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2023 में सब-इंस्पेक्टर के लिए नोटिफिकेशन 20 जुलाई, 2023 को जारी की जाएगी और परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी।

Click here for the detailed notification

Latest Education News