A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UP Board Examination: यूपी बोर्ड ने घोषित की 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख

UP Board Examination: यूपी बोर्ड ने घोषित की 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा देने वाले लाखों बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यूपी बोर्ड ने दसवीं और इंटर परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है।

<p>UP Board Examination</p>- India TV Hindi UP Board Examination

UP Board Exam Date 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा देने वाले लाखों बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यूपी बोर्ड ने दसवीं और इंटर परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर दोनों की संयुक्त परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थी और इंटर परीक्षा में 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। कुल मिलाकर हाईस्कूल और इंटर में 5603813 छात्र छात्राएं देंगे परीक्षा।

यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने की। यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। कक्षा 10 यूपी बोर्ड और कक्षा 12 यूपी बोर्ड परीक्षा पहले हिंदी पेपर के साथ शुरू होगी

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के दौरान परीक्षा की निगरानी के लिए एक कमरे में केवल एक ही इनविजिलेटर होगा। यूपी शिक्षा विभाग ने बताया है कि परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया गया है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 और यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2021 द्वारा परीक्षा केंद्रों का आवंटन करते समय सभी उचित राज्य अनुमोदित दिशानिर्देशों को ध्यान में रखा गया है।

अधिकारियों के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के दौरान अधिकतम 800 छात्रों और न्यूनतम 150 छात्रों को एक परीक्षा केंद्र में बैठाया जाएगा। पिछले साल एक परीक्षा केंद्र में 1200 छात्र थे। इसी तरह प्रत्येक छात्र को पहले दिए गए 20 वर्गफुट के बजाय 36 वर्ग फुट का स्थान दिया जाएगा।

UP Board 12th Practical Exam 2021:
फरवरी में बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू की गई थीं। पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 3 से 12 फरवरी, 2021 तक और दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 13 फरवरी से 22 फरवरी, 2021 के बीच होगी। कुल 1058617 अभ्यर्थी 39 जिलों के प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड ने राज्य भर में 7505 परीक्षकों की नियुक्ति की है। परीक्षा के दोनों चरणों के लिए कुल 18 जोन बनाए गए हैं।

 

Latest Education News