A
Hindi News एजुकेशन हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा डेटशीट जारी, कब से शुरू हो रहे एग्जाम? देखें पूरा टाइमटेबल

हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा डेटशीट जारी, कब से शुरू हो रहे एग्जाम? देखें पूरा टाइमटेबल

हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दी है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) सांकेतिक फोटो

हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार खबर है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियणा, ने  10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा की डेटशीट को जारी कर दिया है। परीक्षा शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट को चेक कर सकते हैं। 

जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होगी, जो 20 मार्च तक चलेगी। वहीं, हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से शुरू होगा और 1 अप्रैल तक चलेगा। 

कक्षा 10वीं की डेटशीट 

परीक्षा तारीख विषय
26 फरवरी, 2026 गणित (स्टैंडर्ड / बेसिक)
28 फरवरी, 2026 हिंदी
5 मार्च, 2026 अंग्रेजी
7 मार्च, 2026 संस्कृत / उर्दू
12 मार्च, 2026 विज्ञान
16 मार्च, 2026 सामाजिक विज्ञान
18 मार्च, 2026 पंजाबी / IT-ITES
20 मार्च, 2026 NSQF विषय

कक्षा 12वीं की डेटशीट

परीक्षा तिथि विषय
25 फरवरी, 2026 इंग्लिश कोर / इंग्लिश इलेक्टिव
27 फरवरी, 2026 राजनीति विज्ञान
2 मार्च, 2026 भौतिकी / अर्थशास्त्र
3 मार्च, 2026 शारीरिक शिक्षा
6 मार्च, 2026 इतिहास / जीव विज्ञान
9 मार्च, 2026 रसायन विज्ञान / लेखाशास्त्र / लोक प्रशासन
11 मार्च, 2026 कंप्यूटर विज्ञान / IT-ITES
12 मार्च, 2026 कृषि / दर्शनशास्त्र
13 मार्च, 2026 समाजशास्त्र
17 मार्च, 2026 गणित
18 मार्च, 2026 संस्कृत / उर्दू
19 मार्च, 2026 गृह विज्ञान
20 मार्च, 2026 मनोविज्ञान
24 मार्च, 2026 हिंदी कोर / हिंदी इलेक्टिव
27 मार्च, 2026 भूगोल
28 मार्च, 2026 बिजनेस स्टडीज
30 मार्च, 2026 पंजाबी / संस्कृत साहित्य
1 अप्रैल, 2026 NSQF विषय
1 अप्रैल, 2026 संस्कृत व्याकरण भाग-2


कैसे करें चेक

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद स्टूडेंट्स होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डेटशीट स्टूडेंट्स के सामने खुल जाएगी। 
  • अब स्टूडेंट्स परीक्षा टाइमटेबल को चेक करें और डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।

10वीं कक्षा की परीक्षा डेटशीट के लिए सीधा लिंक 

12वीं कक्षा की परीक्षा डेटशीट के लिए सीधा लिंक

Latest Education News