A
Hindi News एजुकेशन दिसंबर में Christmas Day के अलावा और कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? देखें यहां पूरी लिस्ट

दिसंबर में Christmas Day के अलावा और कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? देखें यहां पूरी लिस्ट

दिसंबर का माह शुरू हो चुका है। ऐसे में आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इस महीने में Christmas Day के अलावा स्कूलों में और कितने दिन की छुट्टियां रहेंगी।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

बड़े हों या बच्चे, अवकाश के नाम पर हर किसी के चेहरे पर एक मुस्कान आ ही जाती है। हालांकि, बच्चे अपनी स्कूलों की छुट्टियों को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित रहते हैं। हम कह सकते है कि बच्चों में स्कूली छुट्टियों को लेकर एक अलग ही उत्सुकता होती है। अब जब दिसंबर का माह शुरू हो गया है और ठंड ने भी अच्छी खासी दस्तक दे दी है, तो बच्चों के मन में छुट्टियों का ख्याल भी आ ही गया होगा। ऐसे में आइए इस खबर के जरिए जानते है कि दिसंबर में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे या यूं कहें कि इस माह बच्चों को कितनी छुट्टियां मिलेंगी। 

सबसे पहले बता दें कि इस माह में 4 रविवार पड़ रहे हैं, इन दिनों पूरे देश में स्कूल बंद होंगे। इसके अलावा क्रिसमस डे पर भी स्कूल बंद रहेंगे। क्रिसमस के दिन पूरे देश में स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं। इसके बाद गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर देश के बहुत से इलाकों में स्कूलों का अवकाश रहेगा। गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर मुख्यत: पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में स्कूल बंद रह सकते हैं।

कौन से दिन कहां बंद रह सकते हैं स्कूल?

  • 14 दिसंबर (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश 
  • 19 दिसंबर- गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)
  • 21 दिसंबर- (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 24 दिसंबर- क्रिसमस ईव (मेघालय, मिजोरम)
  • 25 दिसंबर- क्रिसमस (सार्वजनिक अवकाश)
  • 26 दिसंबर- बॉक्सिंग डे (मिजोरम, तेलंगाना)
  • 27 दिसंबर- गुरु गोबिंद सिंह जयंती ( मुख्यत: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़)
  • 28 दिसंबर- (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश

जैसा कि आप जानते हैं कि ठंठ का मौसम चल रहा है, इसके बढ़ने पर हर राज्य अपने स्टेट की स्थित के अनुसार शीतकाली अवकाश की घोषणा कर सकते हैं। आपको बता दें कि रविवार छोड़कर कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों पर निर्भर करती हैं। लेकिन कुछ नेशनल होलीडेज होते हैं जो लगभग पूरे देश में ही होते हैं।

Latest Education News