JEE Main 2026 Session 1: चौथे दिन पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म, जानें कौन सा सेक्शन रहा टफ और कौन सा ईजी
आज चौथे दिन, पहली शिफ्ट की परीक्षा पूरी हो चुकी है। स्टूडेंट्स के फीडबैक के अनुसार, ओवरऑल एग्जाम डिफिकल्टी के मामले में मीडियम था।

JEE Main 2026 Session 1 Exam: जेईई मेन 2026 सेशन 1 परीक्षा का आयोजन चल रहा है। आज, चौथे दिन की पहली शिफ्ट की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स के अनुसार, ओवरऑल एग्जाम डिफिकल्टी के मामले में मीडियम था। कैंडिडेट्स के शुरुआती रिएक्शन के अनुसार, मैथ्स को मुश्किल बताया गया, केमिस्ट्री को लंबा बताया गया, जबकि फिजिक्स तुलनात्मक रूप से स्कोरिंग था। बता दें कि अब जब पहली शिफ्ट का आयोजन पूरा हो चुका है, तो चंद घंटे के बादे दूसरी शिफ्ट का आयोजन किया जाएगा। दूसरी शिफ्ट को दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जाएगा। सेकेंड शिफ्ट शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
तीसरे दिन की परीक्षा का एनालिसिस
JEE मेन 2026 के तीसरे दिन की पहली शिफ्ट को मॉडरेट रूप से मुश्किल मानी गई थी। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड के नेशनल एकेडमिक डायरेक्टर, इंजीनियरिंग, अजय शर्मा के अनुसार, "JEE Main की सुबह की शिफ्ट का पेपर आसान से मॉडरेट मुश्किल लेवल का था। तीनों सब्जेक्ट—फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स—लगभग बराबर मुश्किल थे, हालांकि मैथमेटिक्स थोड़ा ज़्यादा चैलेंजिंग था, जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री तुलनात्मक रूप से आसान से मॉडरेट थे। पेपर में सवालों के डिस्ट्रीब्यूशन और चैप्टर कवरेज के मामले में काफी बैलेंस था।"
वहीं, JEE मेन 2026 के तीसरे दिन की दूसरी शिफ्ट में शामिल हुए कैंडिडेट्स ने पेपर के डिफिकल्टी लेवल को मीडियम बताया थी। कैंडिडेट्स के शुरुआती रिएक्शन के मुताबिक, मैथ्स मुश्किल था, उसके बाद केमिस्ट्री और फिजिक्स में अच्छे नंबर लाए जा सकते थे।
रिजल्ट
JEE Main 2026 का रिजल्ट फरवरी के दूसरे वीक में आने की उम्मीद है; पिछले साल के ट्रेंड्स के हिसाब से 11 से 14 फरवरी के बीच किसी भी तारीख को। पिछले साल, JEE Main जनवरी सेशन 22 से 30 जनवरी तक हुआ था और रिजल्ट 11 फरवरी को घोषित किया गया था। JEE Main 2026 का रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार JEE Main 2026 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
CTET 2026 में कैसे होगी मार्किंग? जानें यहां पूरी अंकन योजना; एग्जाम सिटी स्लिप हुई जारी