A
Hindi News एजुकेशन JEE Main Exam 2026: जेईई मेन के पिछले साल के सैंपल पेपर्स, इन्हें सॉल्व करें, कर सकते हैं बेहतर स्कोर

JEE Main Exam 2026: जेईई मेन के पिछले साल के सैंपल पेपर्स, इन्हें सॉल्व करें, कर सकते हैं बेहतर स्कोर

किसी भी परीक्षा की तैयारी में सैंपल पेपर्स एक अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे ही यह JEE Main एग्जाम 2026 की ओवरऑल तैयारी को बेहतर बनाने में मददगार सिद्ध हो सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक फोटो

JEE Main 2026 सेशन 1 का आगाज आज से हो गया है। आज यानी 21 जनवरी को दोनों शिफ्ट की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। सेशन वन की बाकी दिन की परीक्षाएं 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को होनी हैं। परीक्षाएं भारत और विदेशों के 323 शहरों में पांच दिनों तक आयोजित की जा रही हैं। इस साल, इस परीक्षा के लिए 14 लाख से ज्यादा आवेदन किए गए हैं। ऐसे में छात्रों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए पिछले 5 सालों के सैंपल पेपर देखने और उनका लगातार अभ्यास करना चाहिए। कैंडिडेट्स नीचे खबर में पिछले वर्षों के सैंपल पेपर्स को देख सकते हैं।  

पिछले सालों के सैंपल पेपर्स

कैसे चेक करें सैंपल पेपर्स  

  • सबसे पहले उम्मीदवार JEE Main वेबसाइट खोलें – jeemain.nta.nic.in
  • इसके बाद JEE Main पेपर्स और आंसर की लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें
  • अब आंसर की और रिस्पॉन्स शीट के साथ क्वेश्चन पेपर स्क्रीन पर दिखेगा
  • इसके बाद डाउनलोड करें और बाद में देखने के लिए सेव करें। 
  • आखिरी में अगर चाहें तो एक प्रिंटआउट ले लें। 

जेईई मेन 2026 सेशन 1 परीक्षा आज से शुरू हो गई है। आज की पहली शिफ्ट की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स के मुताबिक, एग्जाम डिफिकल्टी के मामले में मॉडरेट था। कैंडिडेट्स ने Maths का पेपर लंबा, टाइम कंज्यूमिंग बताया। वहीं, Physics और Chemistry को थोड़ा कम कठिन बताया। बता दें कि अब चंद घंटे के बाद दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दूसरी शिफ्ट को दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जाएगा। सेकेंड शिफ्ट शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा परीक्षा आज यानी 21 जनवरी, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2026 को होगी। पेपर I की परीक्षा 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी, 2026 को दो शिफ्ट में होगी। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, पेपर II की परीक्षा 29 जनवरी 2026 को एक ही शिफ्ट में होगी, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Latest Education News