A
Hindi News एजुकेशन इस राज्य के करीबन 8000 स्कूल चल रहे एक टीचर के भरोसे, शिक्षा मंत्री ने सदन में खुद बताई बात

इस राज्य के करीबन 8000 स्कूल चल रहे एक टीचर के भरोसे, शिक्षा मंत्री ने सदन में खुद बताई बात

शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में करीब 8000 स्कूल एक टीचर के सहारे संचालित हो रहे हैं और इन स्कूलों में लाखों बच्चे पढ़ रहे हैं।

Jharkhand Education Minister Ramdas Soren- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन

देश के कई राज्यों में सरकारी स्कूलों के हाल किसी से छिपे नहीं हैं। कुछ राज्यों में टीचर और स्कूल की बिल्डिंग के हाल बुरे से भी बुरे हैं। ऐसे ही एक राज्य की बात हम करने जा रहे हैं, इसका नाम है झारखंड। झारखंड के शिक्षा मंत्री ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि राज्य में करीबन 8000 स्कूल ऐसे हैं में जहां महज एक टीचर ही पढ़ा रहे हैं। ऐसे में सोचने वाले बात हैं कि यहां के बच्चों की पढ़ाई कितनी बुरी तरह से प्रभावित हो रही होगी।

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 7930 सरकारी स्कूलों में एक-एक ही टीचर पढ़ा रहे हैं यानी ये स्कूल एक ही टीचर के भरोसे चल रहे हैं। विधानसभा में शिक्षकों की कमी से जुड़े एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने यह बात बताई। बता दें कि यह सवाल भाजपा विधायक राज सिन्हा ने पूछा था जिसका जवाब  लिखित में देते हुए रामदास सोरेन ने कहा कि इन एकल शिक्षक वाले स्कूलों में 3.81 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। 

बाद में विधानसभा को एड्रेस करते हुए सोरेन ने कहा कि 103 स्कूल बिना किसी छात्र के चल रहे हैं और उनमें 17 टीचर काम कर रहे हैं। आगे कहा कि सरकार संबंधित क्षेत्रों में स्कूल चलो अभियान की तर्ज पर अभियान चला रहे हैं ताकि छात्रों को स्कूलों में वापस लाया जा सके। आगे कहा कि राज्य में 26 हजार सहायक टीचरों की भर्ती अभी विचाराधीन है।

(इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ें:

इंडियन ओवरसीज बैंक में निकली 700 से अधिक पदों पर भर्ती, यहां डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
IAS Ankita Jain: UPSC ने 3 बार किया निराश, GATE टॉपर भी रहीं; फिर चौथी बार में कैसे हासिल किया AIR-3 रैंक?

Latest Education News