A
Hindi News एजुकेशन नौकरी BEL ट्रेनी इंजीनियर भर्ती: कैसे होगा चयन? जान लें क्या है इसका सेलेक्शन प्रोसेस

BEL ट्रेनी इंजीनियर भर्ती: कैसे होगा चयन? जान लें क्या है इसका सेलेक्शन प्रोसेस

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली ट्रेनी इंजीनियर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FREEPIK सांकेतिक फोटो

नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL में ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 100 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। हलांकि, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बेहद करीब है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर दें। अब सवाल आता है कि इस भर्ती के सेलेक्शन प्रोसेस का, आइए इस खबर के जरिए इस विवरण से अवगत होते हैं। 

सेलेक्शन प्रोसेस

  • इस भर्ती के सेलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा शामिल है। लिखित परीक्षा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी। स्क्रीनिंग और चयन उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
  • लिखित परीक्षा में सामान्य/EWS/OBC-NCL श्रेणी के लिए मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 35 प्रतिशत और SC/ST/PwBD श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत हैं। 
  • चयन प्रक्रिया 100 अंकों की लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट? 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2026 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें। 
  • अब रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट कर दें। 
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें। 
  • इसके बाद आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये + 18% GST का भुगतान करना होगा। वहीं, SC, ST और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट है। आवेदन शुल्क SBI कलेक्ट (ऑनलाइन) के ज़रिए जमा करना होगा। 

ये भी पढ़ें- 

बिहार में हवलदार क्लर्क भर्ती, कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया; पढ़ें डिटेल 

Latest Education News