A
Hindi News एजुकेशन नौकरी असिस्टेंट इंजीनियर समेत कई पदों पर निकली यहां भर्ती, 2500 से ज्यादा है वैकेंसी; जानें हर एक डिटेल

असिस्टेंट इंजीनियर समेत कई पदों पर निकली यहां भर्ती, 2500 से ज्यादा है वैकेंसी; जानें हर एक डिटेल

Bihar BSPHCL recruitment: अगर आप बिहार में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर समेत कई विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Bihar BSPHCL recruitment: अगर आप बिहार में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर समेत कई विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। हालांकि इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। 

कब से शुरू हो रहे आवेदन 

नोटिफिकेशने में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 1 अप्रैल 2024 से आवेदन कर सकेंगे। वहीं, इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024। 

कितनी है वैकेंसी 

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 2610 पदों को भरा जाएगा। इनमें- 

  • टेक्नीशियन ग्रेड III के  लिए 2000 पद
  • जूनियर अकाउंट क्लर्क के लिए 300 पद
  • पत्राचार लिपिक के लिए 150 पद
  • स्टोर असिस्टेंट के लिए 800 पद
  • जूनियर इंजीनियर के लिए 40 पद
  • असिस्टेंट इंजीनियर के लिए  40 पद

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। अप्लाई करने वाले General / BC / EBC वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, SC / ST के लिए 375 रुपये का आवेदन शुल्क है। 

शैक्षिक योग्यता 

  • टेक्नीशियन ग्रेड III के  लिए - इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 साल के आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण।
  • जूनियर अकाउंट क्लर्क के लिए-  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य बी.कॉम में स्नातक की डिग्री। 
  • पत्राचार लिपिक के लिए- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।
  • स्टोर असिस्टेंट के लिए - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।
  • जूनियर इंजीनियर के लिए- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
  • असिस्टेंट इंजीनियर के लिए - इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री।

ये भी पढ़ें- बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 4000 से ज्यादा है वैकेंसी; जानें कितनी मिलेगी सैलरी

 

Latest Education News