4 हजार से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर भर्ती, हो गए सेलेक्ट तो इतना मिलेगा स्टाइपेंड
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन चल रहा है। इसमें सेलेक्ट होने पर कितना स्टाइपेंड मिलेगा, आइए इस खबर के जरिए जानते हैं।

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए अप्लाई करना है वे सभी आधिकरिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। ध्यान रहे कि उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन 23 जून तक या इससे पहले ही कर दें, जोकि इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख है। जानकारी दे दें कि इसके लिए शुल्क का भुगतान करने की लास्ट डेट 25 जून 2025 है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 4500 पदों को भरा जाएगा।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमे सेलेक्ट होने पर कितनी स्टाइपेंड मिलेगा। अगर इस जानकारी से अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आइए इस खबर के जरिए इससे भिज्ञ होते हैं।
कितनी मिलेगा स्टाइपेंड
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें सेलेक्ट होने पर 15000 रुपये प्रति माह(एक साल तक) स्टाइपेंड मिलेगा।
आवेदन करने की योग्यता?
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री (ग्रेजुएट) या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता आवश्यक है।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेस् की मिनिमम एज 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।
- NATS पोर्टल पर पंजीकृत उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
- अधिक संबंधित विवरणों के लिए कैंडिडेट्स सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
क्या है आवदेन शुल्क?
इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए आवेदन करने वाले PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹400/-+GST का भगतान करना होगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सभी महिला उम्मीदवारों / EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये+ GST है और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये + GST है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।