सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों निकली भर्ती, 350 वैकेंसी; डायरेक्ट लिंक से इच्छुक फौरन करें अप्लाई
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 3 फरवरी 2026 है।

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 3 फरवरी 2026 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको पहले पंजीकृत करना होगा।
- इसके बाद अपना आवेदन पत्र भरें उम्मीदवार।
- इसके बाद उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद डाउनलोड कर लें और एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन करने की शैक्षिक योग्यता
- फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर (मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल III): ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE)/यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) से अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी/कॉलेज से किसी भी डिसिप्लिन में फुल टाइम ग्रेजुएशन। जिन कैंडिडेट्स के पास प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन CFA/CA, संबंधित स्ट्रीम में MBA है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
- मार्केटिंग ऑफिसर (जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल I): ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE)/यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) से अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी/कॉलेज से फुल टाइम ग्रेजुएशन और दो साल का फुल टाइम मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)/पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स (PGDBA)/पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट (PGDBM)/पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGPM)/पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) जिसमें मार्केटिंग में मेजर स्पेशलाइजेशन हो।
वैकेंसी
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 350 पदों को भरा जाएगा।
सेलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के सेलेक्शन प्रोसेस में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू शामिल है। लिखित परीक्षा में 100 सवाल होंगे जो 100 नंबर के होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे है। लिखित परीक्षा में क्वालिफाइंग मार्क्स अनारक्षित/EWS कैटेगरी के लिए 50% और SC/ST/OBC/PwBD (दिव्यांगजन) के लिए 45% होंगे।
ये भी पढ़ें-