A
Hindi News एजुकेशन नौकरी ICMR में साइंटिस्ट के इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें सेलेक्शन प्रोसेस समेत सभी जरूरी डिटेल

ICMR में साइंटिस्ट के इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें सेलेक्शन प्रोसेस समेत सभी जरूरी डिटेल

नौकरी की खोज कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने साइंटिस्ट-बी और साइंटिस्ट-सी पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

नौकरी ढूंढ़ रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने साइंटिस्ट-बी और साइंटिस्ट-सी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.icmr.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी है, उम्मीदवार इस तिथि तक अप्लाई कर दें।

रिक्ति विवरण

  • इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 31 रिक्तियों को भरा जाना है। इनमें- 
  • वैज्ञानिक-बी: 30 रिक्तियां (15 मेडिकल और 15 गैर-मेडिकल)
  • वैज्ञानिक-सी (बायोएथिक्स): 1

आईसीएमआर भर्ती 2024 आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

आईसीएमआर भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (एमसीक्यू) या साक्षात्कार या दोनों के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा, यदि आयोजित की जाती है, तो अनुसंधान विधियों की समझ पर आधारित होगी और  न्यूनतम योग्यता 75 प्रतिशत होगी।

आईसीएमआर भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर जाएं और लिंक परक क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • इतना करने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • आखिरी में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़ें- एक यूपी पुलिस कांस्टेबल को सैलरी के अलावा कौन सी सुविधाएं और भत्ते मिलते हैं

कितने पढ़े लिखे हैं बिहार के नए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी 
 

Latest Education News