A
Hindi News एजुकेशन नौकरी NABARD में डेवलपमेंट असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 100 से अधिक वैकेंसी; पढ़ लें डिटेल

NABARD में डेवलपमेंट असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 100 से अधिक वैकेंसी; पढ़ लें डिटेल

NABARD में डेवलपमेंट असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 फरवरी 2026 है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FREEPIK सांकेतिक फोटो

नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, NABARD ने डेवलपमेंट असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 3 फरवरी 2026 है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। इस भर्ती अभियान के जरिए 100 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए या दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको रजिस्टर करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र भरना होगा। 
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें। 
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें। 

वैकेंसी डिटेल 

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से ऑर्गनाइजेशन में 162 वैकेंसी भरी जाएंगी।

एग्जाम डेट

फेज 1 या प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 21 फरवरी 2026 को होगा। वहीं, फेज II या मेन्स एग्जाम का आयोजन 12 अप्रैल 2026 को किया जाएगा।

आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले SC/ST/PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना है। वहीं, बाकी सभी के लिए एप्लीकेशन फीस ₹550/- है। पेमेंट डेबिट कार्ड (Rupay/Visa/Master Card/Maestro), क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

आयु सीमा

जो उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी 1991 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद नहीं हुआ है (दोनों दिन शामिल हैं), वे अप्लाई करने के लिए योग्य हैं।

ये भी पढ़ें- 

ICAI CA इंटर एग्जाम 2026 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, जानें किस दिन होगा एग्जाम

Latest Education News