A
Hindi News एजुकेशन नौकरी प्रिंसिपल और शिक्षक के 1300 से ज्यादा पदों पर यहां निकली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी; जानें पूरी डिटेल

प्रिंसिपल और शिक्षक के 1300 से ज्यादा पदों पर यहां निकली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी; जानें पूरी डिटेल

ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन (ओएवीएस) की तरफ से ओडिशा आदर्श विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वैकेंसी, सेलेक्शन प्रोसेस आदि विवरण के लिए उम्मीदवार नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। ओडिशा में प्रधानाध्यापक और शिक्षक के पदों पर भर्ती निकली है। इस संबंध में ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन यानी ओएवीएस ने आधिकारिक भर्ती अधिसूचना जारी की है। हालांकि इन पदों के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oav.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। 

कब से शुरू हो रहे आवेदन 

जारी की गई नोटिफिकेशन से मिले विवरण के अनुसार इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 1 अप्रैल से शुरू होगा। वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि   30 अप्रैल है। वहीं, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 मई 2024 है। 

ओएवीएस भर्ती 2024 रिक्ति विवरण

यह भर्ती अभियान 1342 प्रधानाध्यापकों और शिक्षक पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

ओएवीएस भर्ती 2024 आयु सीमा

प्रिंसिपल पद के लिए उम्मीदवार की आयु 50 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। जबकि अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 38 वर्ष से कम और 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

ओएवीएस भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), साक्षात्कार और प्रदर्शन परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा। संबंधित में विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

ओएवीएस भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

  • प्रिंसिपल पदों के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य और एसईबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है। जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1250 रुपये है।
  • शिक्षण पदों के लिए आवेदन शुल्क यूआर और एसईबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹1500 और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है।

OAVS भर्ती 2024: जानिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oav.edu.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
  • इसके बाद आवेदन प्रपत्र भरें। 
  • फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़ें- 

कितनी बार दे सकते हैं NEET का एग्जाम?
GATE के जरिए इन टॉप 9 संस्थानों से करें इंजीनियरिंग में मास्टर्स
 

Latest Education News