A
Hindi News एजुकेशन नौकरी SSC ग्रेड 'C' स्टेनोग्राफर LDCE 2025 के लिए आवेदन शुरू, इच्छुक डायरेक्ट लिंक से फौरन कर दें अप्लाई

SSC ग्रेड 'C' स्टेनोग्राफर LDCE 2025 के लिए आवेदन शुरू, इच्छुक डायरेक्ट लिंक से फौरन कर दें अप्लाई

SSC ग्रेड 'C' स्टेनोग्राफर LDCE 2025 के लिए एप्लीकेशन प्रोसस शुरू हो गया है। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डट 11 जनवरी 2026 है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा ग्रेड 'C' स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (LDCE) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। ऐसे में वे योग्य उम्मीदवार जो इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, सभी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके माध्यम से 300 से ज्यादा वैकेंसी को भरा जाएगा। बता दें कि यह भर्ती अभियान उन एलिजिबल डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स के लिए है जो ग्रेड C स्टेनोग्राफर पदों पर प्रमोशन चाहते हैं। अनिवार्य वन-टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद एप्लीकेशन ऑफिशियल SSC वेबसाइट के ज़रिए सबमिट किए जा सकते हैं।

परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट यानी CBT मोड किया जाएगा। हालांकि, अभी परीक्षा तारीख के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले एलिजिबिलिटी समेत सभी जरूरतों को ध्यान से पढ़ लें। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं। 

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद अपने आपको पंजीकृत करें और इसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (एक वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल ID का इस्तेमाल करके वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)) पूरा करें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉग इन करें और अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
  • इसके बाद भरे हुए अपने एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी डाउनलोड कर लें।

आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट?

इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 11 जनवरी 2026 है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें। आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों को इस बात का पक्का ध्यान रखना होगा कि सभी सर्विस से जुड़ी डिटेल्स, कैटेगरी की जानकारी और पर्सनल डिटेल्स सही-सही भरी गई हों, क्योंकि अधूरी या गलत एप्लीकेशन रिजेक्ट की जा सकती हैं। 

SSC LDCE वैकेंसी डिटेल्स और डिपार्टमेंट

SSC ग्रेड C LDCE 2025 का उद्देश्य कई सरकारी सेवाओं और सेक्रेटेरिएट में 326 स्टेनोग्राफर वैकेंसी को भरना है। ये पद जिन डिपार्टमेंट्स में विभाजित कि गए हैं, वे सभी निम्नवत हैं। 

  • सेंट्रल सेक्रेटेरिएट स्टेनोग्राफर्स सर्विस
  • आर्म्ड फोर्सेज हेडक्वार्टर
  • इंडियन फॉरेन सर्विस
  • रेलवे बोर्ड सेक्रेटेरिएट
  • इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया

नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें। 

Latest Education News