A
Hindi News एजुकेशन NEET UG 2026 को लेकर NTA ने जारी किया बहुत जरूरी नोटिस, पढ़ लें डिटेल

NEET UG 2026 को लेकर NTA ने जारी किया बहुत जरूरी नोटिस, पढ़ लें डिटेल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG 2026 को लेकर एक जरूरी नोटिस जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने का प्लान कर रहे छात्र-छात्राएं नीचे खबर में संबंधित डिटेल पढ़ सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

अगर आप भी नीट यूजी 2026 की परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नीट यूजी 2026 को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जारी की गई है। परीक्षा में शामिल होने का प्लान कर रहे स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाकर नोटिस को चेक कर सकते हैं। 

जारी किए नोटिस में कहा गया है, सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे यह पक्का कर लें कि उनका आधार कार्ड सही, वैलिड और सभी तरह से अपडेटेड हो। आधार डिटेल्स में उम्मीदवार की ये जानकारी सही-सही होनी चाहिए - नाम, जन्मतिथि, लिंग, फोटो, पता और बायोमेट्रिक जानकारी (जहां लागू हो)।

एडवाइजरी चेक करने के लिए सीधा लिंक

स्टूडेंट्स क्या-क्या कर लें अपडेट

आधार कार्ड- नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2026 में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे यह पक्का कर लें कि उनका आधार कार्ड सही, वैलिड और सभी तरह से अपडेटेड हो। आधार डिटेल्स में कैंडिडेट की ये जानकारी सही-सही होनी चाहिए।

  • नाम
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • फोटो
  • पता
  • बायोमेट्रिक जानकारी (जहां लागू हो)

जिन उम्मीदवारों को अपने आधार डिटेल्स में कोई सुधार या अपडेट करवाना है, वे UIDAI की गाइडलाइंस को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं। आधार अपडेट से जुड़ी सेवाओं के लिए, उम्मीदवार UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट: uidai.gov.in या myaadhaar.uidai.gov.in पर जा सकते हैं।

UDID कार्ड (दिव्यांग व्यक्तियों के लिए) - उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि UDID कार्ड वैलिड, अपडेटेड और ज़रूरत के हिसाब से रिन्यू किया हुआ हो।

कैटेगरी सर्टिफिकेट - उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि कैटेगरी सर्टिफिकेट (EWS/SC/ST/OBC-NCL) अपडेटेड और वैलिड हो।

नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।

ये भी पढ़ें- रेल की पटरियों में क्यों नहीं लगती जंग? आखिर किस मैटेरियल से बनती हैं ये

Latest Education News