बिहार सक्षमता परीक्षा 4 का परिणाम हुआ जारी, इन आसान स्टेप्स से करें चेक
बिहार सक्षमता परीक्षा 4 का परिणाम जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

बिहार सक्षमता परीक्षा फेज 4 का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।
कैसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी, जहां वे मांगे गए विवरण को भरें।
- इतना करते ही परिणाम उम्मीदवारों के सामने खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि इस परीक्षा में कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 और कक्षा 11 से 12 तक के शिक्षकों ने हिस्सा लिया था।
आगे क्या?
बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जारी किया गया रिजल्ट टेंपरेरी(प्रोविजनल) है। शिक्षा विभाग सभी पास हुए उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा। सफल शिक्षकों की काउंसलिंग शिक्षा विभाग द्वारा अलग से कराई जाएगी, जिसकी सूचना संबंधित कैंडिडेट्स को दी जाएगी।
पास होने का न्यूनतम क्राइटेरिया?
इस परीक्षा का आयोजन पटना स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट रखी गई थी। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत और अनुसूचित जाति जनजाति, महिला व दिव्यांग वर्ग के लिए 32 प्रतिशत कटऑफ निर्धारित था।
सक्षमता परीक्षाओं का अब तक का रिकॉर्ड
अब तक कुल चार फेजों की परीक्षा आयोजित हो चुकी है। इन चार चरणों की सक्षमता परीक्षाओं में कुल 2 लाख 66 हजार से अधिक शिक्षक सफलता पा चुके हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर यह परीक्षा स्थानीय निकाय शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए कराई जा रही है।