A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स MP Board की 10वीं के रिजल्ट की तारीख का ऐलान, इस बार कोई छात्र नहीं होगा फेल

MP Board की 10वीं के रिजल्ट की तारीख का ऐलान, इस बार कोई छात्र नहीं होगा फेल

मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं के छात्रों का रिजल्ट के लिए इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। एमपी बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट 14 जुलाई को जारी किया जाएगा।

MP Board की 10वीं के रिजल्ट की तारीख का ऐलान, इस बार कोई छात्र नहीं होगा फेल- India TV Hindi Image Source : PTI MP Board की 10वीं के रिजल्ट की तारीख का ऐलान, इस बार कोई छात्र नहीं होगा फेल

भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं के छात्रों का रिजल्ट के लिए इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। एमपी बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट 14 जुलाई को जारी किया जाएगा। एमपी बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, 'माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड (हाईस्कूल सर्टिफिकेट) और हाई स्कूल (अंध, मूक-बधिर श्रेणी) के परीक्षा परिणाम 14 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित करेगा।'

एमपी बोर्ड ने जानकारी दी कि छात्र अपना परीक्षा परिणाम www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in और www.mpbse.nic.in पर देख सकेंगे। खास बात यह है कि इस साल 10वीं कक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा। दरअसल, कोरोना के चलते इस बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी। इसलिए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया गया है। 

एमपी बोर्ड हाईस्कूल के नतीजे मिड टर्म एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटर्नल एसेसमेंट के मार्क्स के आधार पर तैयार किए गए हैं। इनमें से 50 फीसटी वेटेज प्री-बोर्ड के मार्क्स को, 30 फीसदी वेटेज यूनिट टेस्ट को और बाकी 20 फीसदी वेटेज इंटर्नल एसेसमेंट को दिया गया है। बता दें कि एमपी बोर्ड में 10वीं कक्षा के लिए इस साल करीब 10 लाख छात्रों ने पंजीयन करवाया था।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हाईस्कूल (अंध, मूक बधिर श्रेणी) परीक्षा 2021 के परिणाम आप गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE Mobile App या MP Mobile App Download करें एवं Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (रोल नंबर) तथा आवेदन क्रमांक सबमिट कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

Latest Education News