A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स इस तारीख को आएगा महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

इस तारीख को आएगा महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। स्टूडेंट्स नीचे खबर में संबंधित विवरण से अवगत हो सकते हैं।

महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परिणाम- India TV Hindi Image Source : FILE महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परिणाम

MSBSHSE HSC Result: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार खबर है, उनके रिजल्ट के इंतजार में अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार,  महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) कल यानी 5 मई 2025 को बहुप्रतीक्षित हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) परिणाम घोषित करेगा। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा। एक बार घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। परिणाम MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइटों और अन्य निर्दिष्ट प्लेटफार्मों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। परिणाम को चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। घोषित होने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी स्टूडेंट्स अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। 

कैसे कर सकेंगे चेक 

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक MSBSHSE वेबसाइट www.mahresult.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद 'HSC परीक्षा परिणाम 2025' वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर और माँ का पहला नाम (या अन्य अनुरोधित विवरण) दर्ज करें।
  • अब स्टूडेंट्स अपना परिणाम देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब अपने परिणाम को चेक करें और उसकी एक प्रति डाउनलोड करें या सहेजें।
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट भी ले लें। 

यदि स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़े तो वे सभी वैकल्पिक रूप से, अपने रोल नंबर को निर्दिष्ट नंबर पर भेजकर एसएमएस के माध्यम से परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी विसंगति के लिए अपने परिणाम की जांच करें और यदि आवश्यक हो तो हेल्पलाइन से संपर्क करें। स्टूडेंट्स बाद में अपने स्कूल से अपनी आधिकारिक मार्कशीट प्राप्त करें। 

बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 18 मार्च तक किया गया था। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का बेसब्री से वेट कर रहे हैं, जिनक इंतजार अब बस कुछ घंटे का और बचा है।

Latest Education News