A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स NEET Result 2022: आज जारी होगा नीट का रिजल्ट, जानें किस तरह करें चेक

NEET Result 2022: आज जारी होगा नीट का रिजल्ट, जानें किस तरह करें चेक

NEET Result 2022: एनटीए द्वारा नीट रिजल्ट के साथ ही स्कोरकार्ड (NEET scorecard) भी जारी किया जाएगा। इसे चेक और डाउनलोड करने के लिए आवेदन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी।

NEET Result 2022- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE NEET Result 2022

Highlights

  • नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार खत्म
  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आवेदन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी
  • एनटीए द्वारा नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया गया था

NEET Result 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2022) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अहम है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा कर दी है कि NEET 2022 का रिजल्ट आज यानी 7 सितंबर को जारी होगा। रिजल्ट जारी होने का समय दोपहर 12 बजे है। वहीं नीट के रिजल्ट से कुछ समय पहले नीट फाइनल की आंसर-की (NEET final answer key) जारी कर दी जाएगी। इसे PDF फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। 

एनटीए द्वारा नीट रिजल्ट के साथ ही स्कोरकार्ड (NEET scorecard) भी जारी किया जाएगा। इसे चेक और डाउनलोड करने के लिए आवेदन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। 

कब हुई थी परीक्षा

एनटीए द्वारा नीट परीक्षा (NEET exam) का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया गया था। इसमें 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। टेक्निकल समस्या की वजह से जो स्टूडेंट्स 17 जुलाई को नीट परीक्षा नहीं दे सके थे, उनके लिए नीट परीक्षा (NEET UG 2022 exam) दोबारा आयोजित की गई थी। इसका आयोजन 4 सितंबर 2022 को किया गया था।

How to Download NEET Result 2022: कैसे चेक करें नीट रिजल्ट

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: 'NEET UG 2022 Result Link' (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें। 
स्टेप 3: एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: नीट यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर खुलेगा।
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें।
स्टेप 6: उम्मीदवार आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लें।

NEET UG Result 2022: रिजल्ट जारी होने के बाद क्या?

नीट का रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडीडेट्स एआईक्यू और स्टेट कोटा काउंसलिंग के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, पशु चिकित्सा और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग अथॉरिटीज इसके लिए शेड्यूल और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया घोषित करेगी। 

NEET 2022: कौन से हैं दिल्ली के टॉप मेडिकल कॉलेज

  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS)
  • इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलारी साइंसेज (ILBS)
  • वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी) और सफदरजंग हॉस्पिटल
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज
  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
  • जामिया हमदर्द

Latest Education News