Published : Dec 17, 2022 07:21 am IST, Updated : Dec 17, 2022 07:21 am IST
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा (CHSLE), 2021 का टियर- II (डिस्क्रिप्टिव पेपर) का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएलई 2021 टियर- II के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके अपने नंबर चेक कर सकते हैं।
4 अगस्त को हुई थी परीक्षा
बता दें कि SSC CHSLE 2021 Tier 1 परीक्षा की घोषणा 4 अगस्त को की गई थी। CHSLE 2021 की Tier-II परीक्षा के लिए कुल 54,341 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, "योग्य उम्मीदवारों का डीएएसटी/टाइपिंग टेस्ट 06.01.2023 को आयोजित किया जाएगा और विस्तृत कार्यक्रम संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर यथासमय उपलब्ध होगा।"
नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है, "योग्य/गैर-योग्य उम्मीदवारों के नंबर 23.12.2022 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। यह सुविधा 23.12.2022 से 05.01.2023 तक के लिए उपलब्ध होगी।"