A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UPTET Result 2021: यूपी टीईटी के नतीजे कब होंगे जारी? यहां जानें चेक करने का तरीका

UPTET Result 2021: यूपी टीईटी के नतीजे कब होंगे जारी? यहां जानें चेक करने का तरीका

ये परीक्षा 23 जनवरी को हुई थी, इसके बाद इसकी प्रोवीजनल आंसर की भी 27 जनवरी को रिलीज हो गई थी। फिर भी रिजल्ट और फाइनल आंसर की के बारे में अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है। कैंडीडेट्स को ये सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर नजर बनाए रखें।

UPTET Result 2021- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE UPTET Result 2021

UPTET Result 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के रिजल्ट का इंतजार कैंडीडेट्स काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हो पाया है। हालांकि ये कहा जा रहा है कि यूपी टीईटी के नतीजे कभी भी जारी हो सकते हैं। 

ये परीक्षा 23 जनवरी को हुई थी, इसके बाद इसकी प्रोवीजनल आंसर की भी 27 जनवरी को रिलीज हो गई थी। फिर भी रिजल्ट और फाइनल आंसर की के बारे में अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है। कैंडीडेट्स को ये सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर नजर बनाए रखें। 

UPTET Result 2021: कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं। 
स्टेप 2- लॉगिन बटन पर क्लिक जाएं। 
स्टेप 3- रिजल्‍ट पेज पर अपने रोल नंबर के साथ लॉगिन करें। 
स्टेप 4-  मार्कशीट स्‍क्रीन पर दिख जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5- रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास रख लें। 

बता दें कि पहले यूपी विधानसभा चुनावों की वजह से रिजल्ट को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन चुनावों के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि रिजल्ट जल्द आ जाएंगे। फिर भी अभी तक रिजल्ट से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

Latest Education News