A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी आ गई इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा की तारीख, तीन हजार से ज्यादा पदों पर निकली है वैकेंसी

आ गई इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा की तारीख, तीन हजार से ज्यादा पदों पर निकली है वैकेंसी

नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ स्टेनोग्राफर में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही हिन्दी और इंग्लिश में 25 और 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपराइटिंग स्पीड होनी चाहिए।

Allahabad High Court recruitment exam- India TV Hindi Image Source : FILE इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा की तारीख

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा की तारीख तय कर दी है। एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 10, 11, 17 और 18 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। यह पूरी परीक्षा सिर्फ एक शेसन में यानि शाम 3 बजे से 4.30 बजे तक के बीच ही आयोजित की जाएगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में लिखित परीक्षा के रूप में होगी। यह परीक्षा अलग-अलग तारीख और शिफ्ट में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होंगी।

किस दिन होगी कौन सी परीक्षा

इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा जितने भी पदों के लिए हो रही है सबके लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं। जैसे  ड्राइवर, ग्रेड IV की परीक्षा 10 दिसंबर 2022 को होगी। स्टेनोग्राफर, ग्रेड III की परीक्षा 11 दिसंबर 2022 को होगी। ग्रुप डी पोस्ट की परीक्षा 17 दिसंबर 2022 को होगी। ग्रुप सी पोस्ट की परीक्षा 18 दिसंबर 2022 को होगी। सभी परीक्षाओं की टाइमिंग दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक की होगी।

किन पदों पर कितनी वैकेंसी

इलाहाबाद हाईकोर्ट युवाओं के लिए बड़ा मौका लेकर आया है। यहां कुल 3932 पदों पर भर्तियां हो रही हैं। ये भर्तियां ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए हैं। इसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड III (हिंदी) के 881 पदों पर भर्ती हो रही है। स्टेनोग्राफर ग्रेड III (अंग्रेजी) के 305 पदों पर भर्ती हो रही है। वहीं जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप C) के 819 पदों पर वैकेंसी है। पेड अप्रेंटिस (ग्रुप C) की बात करें तो इसमें 202 पदों पर वैकेंसी है। जबकि ड्राइवर के 26 पदों पर वैकेंसी है। ग्रुप D की बात करें तो इसमें कुल 1699 पदों पर भर्तियां होनी हैं।

योग्यता क्या है

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ स्टेनोग्राफर में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही हिन्दी और इंग्लिश में 25 और 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपराइटिंग स्पीड होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स जरूर चेक करें।

Latest Education News