A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी इस सरकारी कंपनी में निकली नौकरियों की भरमार, हर महीने मिलेगी 1,60,000 रुपए सैलरी

इस सरकारी कंपनी में निकली नौकरियों की भरमार, हर महीने मिलेगी 1,60,000 रुपए सैलरी

सरकारी कंपनी नौकरी करना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए ही है। बता दें कि कोल इंडिया ने कई पदों बंपर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

sarkari naukri- India TV Hindi Image Source : FILE सरकारी नौकरी

Coal India Recruitment 2023: अगर आप भी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो कोल इंडिया लिमिटेड की तरफ से आपके लिए एक अच्छी खबर है। सरकारी कंपनी की तरफ से खनन, सिविल और जियोलॉजी विषयों में मैनेजमेंट ट्रेनी के 560 पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि नोटिफिकेशन के अनुसार, कोल इंडिया भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर 2023 है। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल

कुल पद: 560

माइनिंग: 351 पद
सिविल: 172 पद
जियोलॉजी: 37 पद

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18-30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।

क्वालिफिकेशन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीई, बीटेक, एमएससी या एमटेक की डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार के पास गेट 2023 का स्कोर कार्ड भी होना जरूरी है।

सेलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सेलेक्शन गेट स्कोर, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं।

Coal India Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाएं।
फिर कोल इंडिया भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
अब पर्सनल डिटेल्स डालें और सबमिट करें।
इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं।
अंत में फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ लें, क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अधूरी जानकारी के साथ भरा हुआ फॉर्म भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

देश के इस शहर को कहते हैं भारत का स्कॉटलैंड, जानें कारण
Nipah outbreak: इस राज्य के जिले में पैर पसार रहा ये खतरनाक वायरस, खतरे को देख स्कूल हुए बंद

 

Latest Education News