A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी हिमाचल प्रदेश में निकली पटवारी भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? समझ लें पूरी चयन प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश में निकली पटवारी भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? समझ लें पूरी चयन प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश में निकली पटवारी भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 530 पदों को भरा जाएगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) सांकेतिक फोटो

अगर आपने हिमाचल प्रदेश में निकली पटवारी भर्ती के लिए आवेदन किया है या करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हिमाचल प्रदेश में पटवारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही। हालांकि, इस भर्ती के लिए चल रहे एप्लीकेशन प्रोसेस को आज बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने इसके लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द आधिकारिक  वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भर्ती में सेलेक्शन कैसे होगा? अगर आप इस विवरण से अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आइए आज इस खबर के जरिए इस सवाल के जवाब से अवगत होंगे। 

क्या है सेलेक्शन प्रोसेस? 

  • इस भर्ती के सेलेक्शन प्रोसेस में एक लिखित परीक्षा,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच शामिल हैं। पहले इसमें एक लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच होगी। लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे। सवाल जनरल नॉलेज, हिमाचल प्रदेश जनरल नॉलेज, इंग्लिश, हिंदी, गणित और रीजनिंग से पूछे जाएंगे। परीक्षा CBT या OMR मोड में होगी।
  • इसमें चुने गए उम्मीदवारों को पटवारी जॉब ट्रेनी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान, उन्हें हर महीने 12,500 रुपये का फिक्स्ड स्टाइपेंड मिलेगा। ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार रेगुलर पटवारी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको रजिस्टर करें। 
  • एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें। 
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें। 
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

डायरेक्ट लिंक

नोटिफिकेशन में बताई गई कट-ऑफ तारीख के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार रिज़र्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी। केवल योग्य उम्मीदवार ही अप्लाई करें। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें- 

JEECUP 2026 के लिए शुरू हुए आवेदन, डायरेक्ट लिंक से फौरन करें अप्लाई 

Latest Education News