A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UPSC CAPF में ग्रेजुएशन वालों के लिए निकली भर्ती, शुरू हुए आवेदन; जानें डिटेल

UPSC CAPF में ग्रेजुएशन वालों के लिए निकली भर्ती, शुरू हुए आवेदन; जानें डिटेल

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है। UPSC ने CAPF कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

UPSC CAPF recruitment 2024- India TV Hindi Image Source : FILE UPSC CAPF Assistant Commandant recruitment 2024

UPSC CAPF 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में 506 सहायक कमांडेंट पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे यूपीएससी सीएपीएफ 2024 के लिए आयोग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर होस्ट की गई है। यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 14 मई है।

UPSC CAPF Assistant Commandant recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ): 186 पद

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ): 120 पद

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ): 100 पद

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी): 58 पद

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी): 42 पद

नोट: सहायक कमांडेंट के पद पर नियुक्ति के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार पात्र हैं।

UPSC CAPF Assistant Commandant recruitment 2024: ओटीआर एंड एप्लीकेशन प्रोसेस

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर ऑनलाइन फॉर्म जमा करने से पहले, नए उम्मीदवारों को उसी वेबसाइट पर दिए गए लिंक का उपयोग करके एक बार रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ओटीआर पूरा होने के बाद, वे आवेदन प्रक्रिया भरने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

मौजूदा उम्मीदवार - जिन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ या आयोग द्वारा आयोजित किसी अन्य परीक्षा के पिछले संस्करण के लिए ओटीआर पूरा कर लिया है, उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यूपीएससी वेबसाइट पर ओटीआर की वैधता जीवन भर के लिए है। ऐसे उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल डालकर के आवेदन पत्र भर सकते हैं।

UPSC CAPF Assistant Commandant recruitment 2024: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

राष्ट्रीयता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए। गैर-नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा लिखित रूप में सहमति देने के बाद ही नियुक्त या नियोजित किया जाएगा।

आयु सीमा 

उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को कम से कम 20 वर्ष और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। दूसरे शब्दों में, उनका जन्म 2 अगस्त 1999 से पहले और 1 अगस्त 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। छूट ऊपरी आयु सीमा सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी।

एकेडमिक क्वालिफिकेशन

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा, जो कि ₹200 है। वहीं, महिला, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें:

बिहार में ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए आज अंतिम मौका, हेल्थ डिपार्टमेंट में 825 पदों पर होनी है भर्ती
5 सालों में पहली बार गए इतने ज्यादा JEE Advanced के कटऑफ 

Latest Education News