A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UPSC EPFO भर्ती, कितनी है वैकेंसी और किन पदों पर होगा चयन? पढ़ें डिटेल्स

UPSC EPFO भर्ती, कितनी है वैकेंसी और किन पदों पर होगा चयन? पढ़ें डिटेल्स

संघ लोक सेवा आयोग ने प्रवर्तन अधिकारी और सहायक पीएफ आयुक्त के पदों पर भर्ती निकाली है। आइए इस खबर के जरिए वैकेंसी समेत जरूरी डिटेल्स को जानते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एकल शानदार खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने प्रवर्तन अधिकारी और सहायक पीएफ आयुक्त के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अगस्त 2025 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें।

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 230 पदों पर भर्ती की जाएगी।

  • प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी: 156 पद
  • असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर: 74 पद

कैसे करें आवेदन

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको रजिस्टर करें। 
  • खुद को रजिस्टर करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें। 
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें। 
  • फॉर्म को सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें। 

आवेदन शुल्क?

इन पदों के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने की शैक्षिक योग्यता समझ सकते हैं।

  • प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
  • सहायक भविष्य निधि आयुक्त: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष।
  • संबंधित विषय में उम्मीदवार उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें। 

Latest Education News