UPSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने डिप्टी आर्किटेक्ट और अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं, जो कि लास्ट डेट है।
वैकेंसी डिटेचल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में कुल 71 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा। इनमें-
- कानूनी अधिकारी: 2 पद
- वैज्ञानिक अधिकारी: 1 पद
- डिप्टी आर्किटेक्ट: 53 पद
- वैज्ञानिक 'बी': 7 पद
- जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर: 2 पद
- सहायक खान सुरक्षा निदेशक: 2 पद
- महानिदेशक: 1 पद
- प्रशासनिक अधिकारी: 3 पद
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को केवल ₹25 का शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। आवदेन शुल्क का भुगतान कैंडिडेट्स वीज़ा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं। संबंधित विषय में ज्यदा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू हो गई है जो 27 जुलाई 2023 को समाप्त होगी। पूरी तरह से जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन को प्रिंट करने की लास्ट डेट 28 जुलाई 2023 तक है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। कैंडिडेट्स यहां क्लिक करके डिटेल्ड नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
Latest Education News