A
Hindi News एजुकेशन बिहार के इस जिले में बदली स्कूलों की टाइमिंग, जानें अब कितने बजे से कब तक चलेगा विद्यालय

बिहार के इस जिले में बदली स्कूलों की टाइमिंग, जानें अब कितने बजे से कब तक चलेगा विद्यालय

पटना के साथ-साथ लगभग पूरे बिहार में अत्यधिक ठंड पड़ रही है। ऐसे में पटना में स्कूलों की टाइंंमिंग बदल दी गई है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

देश के हर हिस्से में ठंड का प्रकोप है। बिहार के पटना में भी इसका असर बखूबी दिख रहा है। जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों (गैर सरकारी, सरकारी) की टाइमिंग बदल दी गई है। इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। जिला प्रशासन पटना ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल से एक पोस्ट भी किया है। 

जारी किए आदेश के अनुसार, जिले में प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 11.12.2025 से 18.12.2025 तक 08.30 बजे पूर्वाह्न से 04:00 बजे अपराह्न के बीच ही संचालित किया जाएगा। जारी किए आदेश में यह भी बताया गया है कि प्री-बोर्ड / बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित की जाने वाली स्पेशल क्लासेज / एग्जाम्स का संचालन इससे फ्री हेगा।

आधिकारिक नोटिस 

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "जिले में अत्यधिक ठंड तथा विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। अतः मैं, डॉ. त्यागराजन एस.एम., जिला दण्डाधिकारी, पटना, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में 8वीं कक्षा तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाहन 08:30 बजे से पहले एवं अपराह्न 04:00 बजे के पश्चात् प्रतिबंध लगाता हूं। विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निदेश दिया जाता है कि वे उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निधारित करेंगे। प्री-बोर्ड / बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। आदेश पटना जिले में दिनांक 11.12.2025 से लागू होगा एवं दिनांक 18.12.2025 तक प्रभावी रहेगा।"

ये भी पढ़ें-  

पुलिस सब इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, कितनी है वैकेंसी और क्या है आवेदन करने की एलिजिबिलिटी; जानें

Latest Education News