A
Hindi News एजुकेशन SSC ने विकलांगता प्रमाणपत्र के प्रारूप को लेकर जारी किया अहम नोटिस, पढ़ लें यहां डिटेल

SSC ने विकलांगता प्रमाणपत्र के प्रारूप को लेकर जारी किया अहम नोटिस, पढ़ लें यहां डिटेल

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से विकलांगता प्रमाणपत्रों के प्रारूप को लेकर एक जरूरी नोटिस जारी किया गया है। उम्मीदवार नीचे खबर में संबंधित विवरण पढ़ सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आगामी और चल रही भर्ती परीक्षाओं के लिए बेंचमार्क दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूबीडी) द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले विकलांगता प्रमाणपत्रों के प्रारूप पर एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। यह संशोधन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा 16 अक्टूबर 2024 को जारी नए दिशानिर्देशों के अनुरूप है। इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है। 

अपडेटेड सिस्टम के तहत, विकलांगता प्रमाण पत्र संरचना को दो कैटेगरी में बांटा गया है, जो आयोग द्वारा पहले इस्तेमाल किए जाने वाले तीन-फॉर्म मॉडल की जगह लेगा। एसएससी ने यह भी स्पष्ट किया है कि 16 अक्टूबर 2024 के बाद अधिसूचित परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवारों को संशोधित प्रारूप या पिछले संस्करण जमा करने की अनुमति होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संक्रमण काल ​​​​के दौरान कोई भी आवेदक प्रभावित न हो।

नए स्ट्रक्चर में शामिल हैं

  • फॉर्म V: एकल विकलांगता के लिए विकलांगता प्रमाणपत्र
  • फॉर्म VI: एकाधिक विकलांगताओं के लिए विकलांगता प्रमाणपत्र

कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने सर्कुलर खुल जाएगा। 
  • अब उम्मीदवार सर्कुलर को चेक करें और चाहें तो डाउनलोड कर लें। 

SSC ने उम्मीदवारों और प्रमाणित चिकित्सा अधिकारियों के उपयोग के लिए नवीनतम सर्कुलर में संशोधित प्रारूप संलग्न किए हैं। सर्कुलर को यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख व डाउनलोड कर सकते है। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर बना रहें।

Latest Education News