ओडिशा के संबलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। जिले में उस समय असामान्य और चिंताजनक स्थिति देखने को मिली, जब महज 187 होम गार्ड पदों के लिए 8,000 से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंच गए। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के जुटने से परीक्षा को एयरस्ट्रिप कराया गया। सुबह से ही जमादरपाली एयरस्ट्रिप पर युवाओं की भारी भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट उम्मीदवार भी परीक्षा में हुए शामिल
जानकारी के अनुसार, यह भर्ती होम गार्ड के लिए अनुबंध या आवश्यकता आधारित मॉडल पर की जा रही है। इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता केवल पांचवीं पास रखी गई है। लेकिन इसके लिए बड़ी संख्या में ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट उम्मीदवार भी परीक्षा में शामिल हुए।
Image Source : Reporter Input187 होमगार्ड पदों के लिए आए 8 हजार उम्मीदवार
रनवे पर कराई गई परीक्षा
उम्मीदवारों की संख्या इतनी अधिक थी कि किसी सामान्य परीक्षा केंद्र में परीक्षा कराना प्रशासन के लिए मुश्किल हो जाता। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने जमादरपाली एयरस्ट्रिप को परीक्षा स्थल के रूप में चुना। खुली जगह होने के कारण यहां व्यवस्था संभालना आसान रहा। रनवे पर खुले आसमान के नीचे अभ्यर्थियों को बैठाया गया और व्यवस्थित तरीके से परीक्षा संपन्न कराई गई।
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड भर्ती
यूपी में भी होमगार्ड पदों पर भर्ती निकली हुई है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज खत्म कर दी जाएगी। यूपी में 41000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना आवश्यक है। वहीं, आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि मेक्सिमम एज लिमिट अलग-अलग वर्गों के लिए अलग अलग है।
यूपी होमगार्ड भर्ती के सेलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा (OMR), शारीरिक मानक परीक्षण(PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है।
रिपोर्ट- शुभम कुमार
Latest Education News