A
Hindi News एजुकेशन यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती: शैक्षिक योग्यता में हुआ बदलाव, यहां पढ़ें डिटेल

यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती: शैक्षिक योग्यता में हुआ बदलाव, यहां पढ़ें डिटेल

यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। इस भर्ती की शैक्षिक योग्यता में संशोधन किया गया है। उम्मीदवार नीचे खबर में डिटेल पढ़ सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। उत्तर प्रदेश शिक्ष सेवा चयन आयोग की तरफ से चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी कारणवश अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाया है वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें। इस भर्ती की शैक्षिक योग्यता में संशोधन किया गया है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। 

जारी किए गए नोटिस के अनुसार संशोधन को निम्नवत पढ़ा जा सकता है- 

(1) विज्ञान / गणित / वाणिज्य / सामाजिक विज्ञान / मानविकी में न्यूनतम 55% अंकों के साथ परास्नातक उपाधि एवं न्यूनतम 55% अंकों के साथ म.एड. उपाधि।

अथवा

विज्ञान/गणित/वाणिज्य / सामाजिक विज्ञान / मानविकी में न्यूनतम 55% अंकों के साथ परास्नातक उपाधि एवं न्यूनतम 55% अंकों के साथ शिक्षाशास्त्र विषय में परास्नातक उपाधि एवं न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बी.एड. या समकक्ष उपाधि।

(आईआई) शिक्षाशास्त्र विषय में यू.ग.सी. द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) उत्तीर्ण

अथवा

(2) शिक्षाशास्त्र विषय में PhD. या DPhil उपाधि धारक ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (पीएच०डी० उपाधि प्राप्त करने हेतु न्यूनतम मानक तथा प्रक्रिया) विनियम-2009 के अनुसार पीएच०डी० की उपाधि प्राप्त की है।

आधिकारिक नोटिस 

सैलरी डिटेल

इस भर्ती के लिए अनुमन्य सैलरी 15600-39100 रुपये ग्रेड वेतन 6000 है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर देय भत्त तय होंगे।

क्या है आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क अदा करना होगा। आर्थिक रूप से कमोजर और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को 2000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।

Latest Education News