UPSC ने लेक्चरर पदों पर निकाली भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी, पढें हर जरूरी डिटेल
UPSC ने विभिन्न लेक्चरर पदों समेत अन्य पर भर्ती निकाली है। आइए इस खबर के जरिए इससे जुड़ी डिटेल्स को नीचे खबर में जानते हैं।

अगर आप नौकरी की खोज में हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। संघ लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 84 पदों पर भर्ती की जाएगी।
रिक्तियों का विवरण
- सहायक लोक अभियोजक: 19 पद
- लोक अभियोजक: 25 पद
- लेक्चरर (वनस्पति विज्ञान): 8 पद
- लेक्चरर (रसायन विज्ञान): 8 पद
- लेक्चरर (अर्थशास्त्र): 2 पद
- लेक्चरर (इतिहास): 3 पद
- लेक्चरर (गृह विज्ञान): 1 पद
- लेक्चरर (भौतिकी): 6 पद
- लेक्चरर (मनोविज्ञान): 1 पद
- लेक्चरर (समाजशास्त्र): 3 पद
- लेक्चरर (प्राणीशास्त्र): 8 पद
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करने हेतु 25 रुपये का शुल्क देना होगा। शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद जमा करके, किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान के माध्यम से देना होगा। किसी भी समुदाय के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के पुरुष उम्मीदवारों के लिए कोई "शुल्क छूट" उपलब्ध नहीं है और उन्हें पूरा निर्धारित शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता का स्तर, चाहे चयन केवल साक्षात्कार द्वारा हो या भर्ती परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार द्वारा, अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (UR/EWS) के लिए 50 अंक, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 45 अंक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन (PwBD) के लिए 40 अंक होगा, जिसमें से साक्षात्कार के कुल अंक 100 होंगे।