A
Hindi News एजुकेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी का कौन सा है नंबर 1 कॉलेज, देखें टॉप 10 की लिस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी का कौन सा है नंबर 1 कॉलेज, देखें टॉप 10 की लिस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये खबर बेहद काम आ सकती है। आइए इस खबर के जरिए दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 शीर्ष संस्थानों से वाकिफ होते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी का नंबर कॉलेज- India TV Hindi Image Source : OFFICIAL WEBSITE OF HINDU COLLEGE दिल्ली यूनिवर्सिटी का नंबर कॉलेज

अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। दिल्ली यूनिवर्सिटी यानी डीयू में यूजी कोर्सेज में एडमिशन हेतु काउंसलिंग के लिए पहले दौर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिणाम घोषित होने के बाद चरण 2 के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएगा। यदि आप डीयू के शीर्ष कॉलेजों में से किसी एक में दाखिला लेना चाहते हैं तो क्या आप दिल्ली यूनिर्सिटी के टॉप कॉलेज से भिज्ञ हैं, अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज इस खबरे के जरिए हम आपको इस जानकारी से अवगत कराएंगे। साथ ही हम दिल्ली के टॉप 10 कॉलेज से भी वाकिफ होंगे। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप 10 कॉलेज 

नीचे दी गई तालिका के माध्यम से आप दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 10 संस्थानों की सूची देख सकते हैं। 

कॉलेज रैंक
हिंदू कॉलेज, दिल्ली रैंक 1
मिरांडा हाउस, दिल्ली रैंक 2
सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली रैंक 3
आत्मा राम संतान धर्म कॉलेज, दिल्ली रैंक 5
किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली रैंक 9
महिलाओं के लिए लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली रैंक 10
हंसराज कॉलेज, दिल्ली रैंक 12
देशबंधु कॉलेज, दिल्ली रैंक 16
आचार्य नरेन्द्र देव महाविद्यालय, दिल्ली रैंक 18
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली रैंक 19

बता दें कि हिंदू कॉलेज पूरे देश का टॉप कॉलेज है या यूं कहें कि सर्वश्रेष्ठ कॉलेज है। उक्त कॉलेज रैंकिंग, NIRF 2024  रैंकिंग के अनुसार हैं।

Latest Education News