A
Hindi News एजुकेशन नीट यूजी पास किए बिना कर सकते हैं ये मेडिकल कोर्स हैं, नहीं होगी पैसे की कमी

नीट यूजी पास किए बिना कर सकते हैं ये मेडिकल कोर्स हैं, नहीं होगी पैसे की कमी

NEET UG देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं, जिसे क्रैक करना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है, ऐसे में कुछ छात्रों को नीट छोड़कर अन्य कोर्स करना बेहतर विकल्प हो सकता है।

नीट के बिना कौन सा...- India TV Hindi Image Source : META AI नीट के बिना कौन सा मेडिकल कोर्स सबसे अच्छा है?

मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र अक्सर नीट की तैयारी करने में जुट जाते हैं, चूंकि नीट यूजी की परीक्षा देश के कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए कुछ ही बच्चों का चयन एमबीबीएस, बीडीएस आदि कोर्सों के लिए हो पाता है। जबकि परीक्षा में 20 लाख के आसपास छात्र शामिल होते हैं। वहीं, देश में एमबीबीएस,बीडीएस की सीटें भी कम हैं, जिस कारण लिस्ट में नाम भी कम भी बच्चों का आता है।

ऐसे में एक्सपर्ट का मानना कि अगर किसी नीट छात्र को सफलता नीट में अगर दो-तीन बार में नहीं मिल रही है तो उन्हें कोई और कोर्स कर लेना चाहिए, जिससे वह अपना जीवन संवार सकें। ऐसे में समझदारी इसी में है कि इन छात्रों को कोई पैरामेडिकल कोर्स या फिर वेटरनरी कोर्स आदि कर लेना चाहिए।

कौन-कौन से हैं पैरामेडिकल कोर्स?

  • बीएससी नर्सिंग: इस कोर्स को करने के बाद नर्सिंग के क्षेत्र अपना करियर बना सकते हैं।
  • बीएससी एमएलटी (मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी): यह कोर्स छात्रों को मेडिकल लैबोरेटरी में काम करने के लिए प्रशिक्षित करता है।
  • बीएससी रेडियोग्राफी: यह कोर्स छात्रों को रेडियोग्राफी के क्षेत्र में प्रशिक्षित करता है।
  • DMLT: डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कोर्स भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
  • बीएससी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन: यह कोर्स छात्रों को हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में प्रशिक्षित करता है।
  • बीएससी ऑक्यूपेशनल थेरेपी: यह कोर्स छात्रों को ऑक्यूपेशनल थेरेपी के क्षेत्र में प्रशिक्षित करता है।
  • बीएससी फिजियोथेरेपी: यह कोर्स छात्रों को फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में प्रशिक्षित करता है।

इसके अलावा, मेडिकल छात्रों के पास मौका है कि वे वेटरनरी डॉक्टर भी बन सकते हैं बस उन्हें इसके लिए Bachelor of Veterinary Science (B.V.Sc.) और Animal husbandry (A.H.) एग्जाम पास करना होगा।

ये भी पढ़ें:

भोपाल में SAM ग्लोबल यूनिवर्सिटी की चलती बस के निकल गए पहिए, कई छात्र हुए गंभीर रूप से घायल; देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बंद किए गए अचानक कक्षा 12वीं तक के स्कूल, जानें क्यों प्रशासन ने लिया फैसला

Latest Education News