A
Hindi News एजुकेशन क्या मैथिली भाषा को CTET में मिलेगी जगह? जानें

क्या मैथिली भाषा को CTET में मिलेगी जगह? जानें

CBSE CTET का आयोजन कई अलग-अलग भाषाओं में किया जाता है। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बांग्ला, गारो, गुजराती, कन्नड़, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिज़ो, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु, तिब्बती और उर्दू शामिल हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मैथिली भाषा को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) में शामिल किए जाने की संभावना है, जिससे मिथिलांचल के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब सच होने के करीब आ गई है। सांसद ने कहा कि सरकार के इस कदम से बिहार और देश के दूसरे हिस्सों के मैथिली बोलने वाले युवाओं को फायदा होने की संभावना है। फिलहाल, CBSE CTET 20 अलग-अलग भाषाओं में होता है, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बांग्ला, गारो, गुजराती, कन्नड़, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिज़ो, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु, तिब्बती और उर्दू शामिल हैं।

CBSE CTET पेपर पैटर्न 2026

  • CTET परीक्षा दो पेपर में होती है। 
  • पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए है जो क्लास I-V में पढ़ाना चाहते हैं, जबकि पेपर II उन लोगों के लिए है जो क्लास VI-VIII में पढ़ाना चाहते हैं।
  • परीक्षा में 150 MCQ होते हैं और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। 
  • CTET में सभी सवाल मल्टिपल चॉइस सवाल (MCQs) होंगे, जिसमें चार ऑप्शन होंगे, जिनमें से एक जवाब सबसे सही होगा। हर सवाल का एक नंबर का होगा। वहीं, इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

कितने साल तक वैलिड रहता है सीटीईटी सर्टिफिकेट?

जानकारी दे दें कि सीटीईटी सर्टिफिकेट लाइफटाइम वैलिड रहता है। एक बार पास करने के बाद इस सर्टिफिकेट की वैलिडिटी आजीवन रहती है। 

एडमिट कार्ड? 

एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकेंगे। 

कब होगी परीक्षा?

CTET फरवरी 2026 की परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी को किया जाना है। परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर II दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।

मेक्सिम सीमा?

बता दें कि सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई मेक्सिम सीमा नहीं है। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदावार आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।

Latest Education News