A
Hindi News चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 सभी EXIT POLL होंगे गलत साबित, कपिल मिश्रा ने किया दावा

सभी EXIT POLL होंगे गलत साबित, कपिल मिश्रा ने किया दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 फरवरी को होगी और उसी दिन पता चलेगा कि एग्जिट पोल नतीजों में आम आदमी पार्टी की जीत का जो दावा किया जा रहा है वह सही होगा या गलत

Exit Polls will be proved wrong says Kapil Mishra- India TV Hindi Image Source : KAPIL MISHRA'S TWITTER Exit Polls will be proved wrong says Kapil Mishra

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नेता और दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जो भी एग्जिट पोल जारी हुए हैं वे सभी गलत साबित होंगे। सभी एग्जिट पोल में दिल्ली चुनाव के अंदर आम आदमी पार्टी की जीत का दावा किया जा रहा है। कोई भी एग्जिट पोल भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा नहीं कर रहा है। एग्जिट पोल के नतीजों पर निशाना साधते हुए कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि यह गलत साबित होंगे, दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 फरवरी को होगी और उसी दिन पता चलेगा कि एग्जिट पोल नतीजों में आम आदमी पार्टी की जीत का जो दावा किया जा रहा है वह  सही होगा या गलत। 

IPSOS एजेंसी के एग्जिट पोल में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी को 44 सीटें मिलने का दावा किया गया है जबकि भारतीय जनता पार्टी के खाते में 26 सीट जाने की बात कही गई है और कांग्रेस को पिछली बार की तरह एक भी सीट नहीं मिलने का दावा है। 

एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 56 सीट मिलने का दावा किया गया है जबकि भारतीय जनता पार्टी को 12 और कांग्रेस पार्टी को 2 सीट मिलने की बात कही गयी है। 

सी वोटर एजेंसी के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 56 और भारतीय जनता पार्टी को 14 सीट मिलने का दावा किया गया है। सी वोटर ने कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने की बात कही है।