A
Hindi News चुनाव 2024 हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019 हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने पार्टी से 16 बागियों को निकाला

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने पार्टी से 16 बागियों को निकाला

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ मुकाबले में उतरने वाले 16 नेताओं को शनिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

<p>Haryana Congress chief Kumari Selja expels 16 rebels...- India TV Hindi Haryana Congress chief Kumari Selja expels 16 rebels from party

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ मुकाबले में उतरने वाले 16 नेताओं को शनिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया। शैलजा ने एक बयान में कहा, ‘‘हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करने और बागी के तौर पर 2019 विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए 16 लोगों को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है।’’ 

उन्होंने कहा कि इन नेताओं की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छह साल के लिए समाप्त कर दी गई है। बयान में कहा गया कि पूर्व सांसद रंजीत सिंह, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, हरियाणा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष आजाद मोहम्मद और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव (सीपीसी) जिले राम शर्मा समेत अन्य को कांग्रेस से निष्कासित किया गया है।