A
Hindi News चुनाव 2024 हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019 हरियाणा में 2014 के मुकाबले इस बार करीब 20 लाख अधिक मतदाता, जानिए- चुनाव के जरूरी आंकड़े

हरियाणा में 2014 के मुकाबले इस बार करीब 20 लाख अधिक मतदाता, जानिए- चुनाव के जरूरी आंकड़े

राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 17 अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, 21 अक्टूबर को सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए राज्य के 1,82,98,714 लोग योग्य हैं यानी कि राज्य में 1,82,98,714 वोटर हैं।

Total Votors, polling stations and complete detail of Haryana- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Total Votors, polling stations and complete detail of Haryana

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाण विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। दोनों राज्यों में एक ही चरण में 21 अक्टूबर को मतदान होगा। मतदान के 3 दिन बाद 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आएंगे। अगर बात सिर्फ हरियाणा की करें तो हरियाणा चुनाव के ऐसे कई आंकड़े हैं जो आपको जानने चाहिए, तो चलिए एक नजर डालते हैं।

राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 17 अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, 21 अक्टूबर को सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए राज्य के 1,82,98,714 लोग योग्य हैं यानी कि राज्य में 1,82,98,714 वोटर हैं। वोटरों का यह आंकड़ा साल 2014 के चुनावों में 1,63,03,742 था। अगर अंतर देखा जाए तो 2014 के मुकाबले इस बार 19,94,972 वोटर ज्यादा है, प्रतिशत में यह 12.23% ज्यादा है।

इस बार के 1,82,98,714 वोटरों में से एक लाख से ज्यादा सर्विस वोटर हैं। वहीं, चुनाव आयोग इस बार राज्य में विधानसभा चुनावों को सम्पन्न कराने के लिए 19,425 मतदान केंद्र बनाएगा जबकि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में 16,244 मतदान केंद्र लगाए गए थे। सभी मतदान केंद्र पर कुल 1.3 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।

Image Source : India TVTotal Votors, polling stations and complete detail of Haryana

बता दें कि हरियाणा में 2014 का विधानसभा चुनाव अक्तूबर में संपन्न हुआ था। ऐसे में 90 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को समाप्त हो रहा है। 2014 में 19 अक्तूबर को चुनाव परिणामों का ऐलान हुआ था। 2014 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में कामयाब हुई थी।

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 47 पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस को 15 और इंडियन नैशनल लोक दल को 19 सीटों पर जीत मिली थी। इसी के साथ राज्य का मुख्यमंत्री पद मनोहर लाल खट्टक को सौंपा गया था। 2014 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को कुल 33.20 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि कांग्रेस पार्टी को 20.58 प्रतिशत और इंडियन नैशनल लोक दल को 24.11 प्रतिशत वोट मिले थे।

हालांकि, इस बार इंडियन नैशनल लोक दल दो हिस्सों में बंट चुका है और दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी नाम से अलग दल का गठन किया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी इस बार फिर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर दांव खेलने की तैयारी कर रही है और पार्टी पिछली बार की तरह इस बार भी सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है। ऐसे में मनोहर लाल खट्टर का दावा है कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 75 सीटों से ज्यादा पर जीत मिलेगी।