A
Hindi News चुनाव 2024 झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019 लिटिपारा विधानसभा चुनाव 2019: 20 दिसंबर को होगी वोटिंग, जेएमएम के गढ़ में सेंध लगा पाएगी बीजेपी?

लिटिपारा विधानसभा चुनाव 2019: 20 दिसंबर को होगी वोटिंग, जेएमएम के गढ़ में सेंध लगा पाएगी बीजेपी?

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से एक लिटिपारा भी है। यह सीट झारखंड की राजमहल लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

Litipara Assembly Election 2019, Jharkhand- India TV Hindi Litipara Assembly Election 2019 | PTI Representational

रांची: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से एक लिटिपारा भी है। यह सीट झारखंड की राजमहल लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। लिटिपारा सीट पर पांचवे चरण के अंतर्गत आगामी 20 दिसंबर को वोटिंग होगी, और वोटों की गिनती 23 दिसंबर 2019 को की जाएगी। इस सीट पर पिछले कई विधानसभा चुनावों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का ही कब्जा रहा है। 2017 के विधानसभा उपचुनावों की बात हो, या 2014, 2009, 2005, 2000, 1995 या 1990, हर चुनाव में यहां जेएमएम के धनुष का तीर सही निशाने पर लगा है।

2017 में यहां हुए आम चुनावों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिमोन मरांडी ने बाजी मारी थी। वहीं, 2014 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो जेएमएम के डॉक्टर अनिल मुर्मु को 67194 वोट मिले थे, वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी बीजेपी के सिमन मरांडी पर 42111 लोगों ने भरोसा जताया था। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के शिव चरण मल्टो थे जिन्हें 12423 वोट मिले थे। 2009 के चुनावों में यहां से जेएमएम के सिमन मरांडी के जीत दर्ज की थी, जबकि 2005 में भी पार्टी के धनुष ने तीर को सही निशाने पर मारा था और यह सीट जेएमएम की छोली में आ गिरी थी।