A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 Lok Sabha Elections 2019: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान? ये रहा पूरा चुनाव कार्यक्रम

Lok Sabha Elections 2019: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान? ये रहा पूरा चुनाव कार्यक्रम

रविवार को चुनाव आयोग द्वारा 2019 के लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल से 19 मई के दौरान चुनाव कराने का फैसला किया है और मतगणना 23 मई को होगी।

Constituency wise polling detail for all seats of Madhya Pradesh for Lok Sabha Elections- India TV Hindi Constituency wise polling detail for all seats of Madhya Pradesh for Lok Sabha Elections

नई दिल्ली। रविवार को चुनाव आयोग द्वारा 2019 के लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल से 19 मई के दौरान चुनाव कराने का फैसला किया है और मतगणना 23 मई को होगी। चुनाव 7 चरणों में होगा कुछेक राज्य ऐसे हैं जहां सबी 7 चरणों में वोटिंग होगी जबकि कुछ राज्य ऐसे हैं जिनमें सीधे 1 चरण या 3-4 चरण में मतदान होगा। 3-4 चरण में मतदान होने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों का चुनाव कार्यक्रम इस तरह से है

चरण चुनाव तारीख लोकसभा सीट
4 29 अप्रैल सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा
5 6 मई टीकमगढ़, दमोह, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, खजुराहो व रीवा
6 12 मई मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, भोपाल, सागर ,विदिशा एवं राजगढ़
7 19 मई देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, धार, खरगौन और खंडवा

 

छत्तीसगढ़ की बात करें तो वहां 3 चरणों में मतदान होगा, छत्तीसगढ़ का चुनाव कार्यक्रम इस तरह से है

Constituency wise polling detail for all seats of Chhattisgarh for Lok Sabha Elections

चरण चुनाव तारीख लोकसभा सीट
पहला 11 अप्रैल बस्तर
दूसरा 18 अप्रैल कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद
तीसरा 23 अप्रैल रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जॉजगीर-चाम्पा, दुर्ग और सरगुजा
लोकसभा चुनाव 2019: यूपी की किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान, यहां जानिए पूरा चुनावी कार्यक्रम Lok Sabha Elections 2019: बिहार और झारखंड की किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान? ये रहा पूरा चुनाव कार्यक्रम