A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने बेंगलुरु दक्षिण से 28 साल के तेजस्वी सूर्या को उतारा

लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने बेंगलुरु दक्षिण से 28 साल के तेजस्वी सूर्या को उतारा

बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने कर्नाटक युवा मोर्चा के महासचिव तेजस्वी सूर्या को प्रतिष्ठित बेंगलुरु दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है।

BJP fields Tejasvi Surya from Bengaluru South | Facebook- India TV Hindi BJP fields Tejasvi Surya from Bengaluru South | Facebook

बेंगलुरु: कर्नाटक की सियासत ने मंगलवार को एक दिलचस्प मोड़ ले लिया। बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने कर्नाटक युवा मोर्चा के महासचिव तेजस्वी सूर्या को प्रतिष्ठित बेंगलुरु दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर 18 अप्रैल को चुनाव होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कर्नाटक हाई कोर्ट में वकालत कर रहे 28 वर्षीय सूर्या को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा, ‘सूर्या हमारी राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम के भी सदस्य हैं।’

बेंगलुरु दक्षिण की सीट से सूर्या को उम्मीदवार बनाए जाने से दिवंगत केंद्रीय मंत्री एच.एन. अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी अनंत कुमार की यहां से चुनाव लड़ने की उम्मीदों को झटका लगा है। अनंत कुमार 1996 के बाद से यहां रिकॉर्ड 6 बार चुने गए थे। पार्टी द्वारा चुने जाने के बाद सूर्या ने ट्वीट किया, ‘हे भगवान। हे भगवान। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री और सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष ने बेंगलुरू दक्षिण जैसी प्रतिष्ठित सीट के लिए 28 वर्षीय युवक पर अपना विश्वास जताया है।’


उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ भाजपा में हो सकता है। सिर्फ नरेंद्र मोदी के 'न्यू इंडिया' में।’ कांग्रेस ने सोमवार को राज्यसभा सदस्य बी.के. हरिप्रसाद को यहां से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। भाजपा ने बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीट से अश्वत नारायण को अपना प्रत्याशी बनाया है जो यहां से कांग्रेस के सांसद डी.के. सुरेश को टक्कर देंगे। सुरेश यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे।