A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव LIVE: शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी, 24 साल बाद एक मंच पर माया-मुलायम!

लोकसभा चुनाव LIVE: शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी, 24 साल बाद एक मंच पर माया-मुलायम!

इस चुनावी सीजन में सियासत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Lok Sabha Election 2019 Live Updates- India TV Hindi Lok Sabha Election 2019 Live Updates | India TV

लोकसभा चुनावों के के तीसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। 18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है, और कई इलाकों में मतदान में उछाल देखने को मिला है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम अन्य दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टियों की बात जनता तक पहुंचाने के लिए लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इस चुनावी सीजन में सियासत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें:

Live updates : Lok Sabha Elections 2019 Live Updates

  • 1:56 PM (IST)

    बदसलूकी से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ने वाली प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में हुईं शामिल। कहा- अपनी जड़ों की तरफ लौटना चाहती हूं। उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में थामा शिवसेना का दामन।

  • 1:34 PM (IST)

    अपने चुनावी वादों का 25 फीसदी भी नरेंद्र मोदी ने पूरा नहीं किया। पिछले लोकसभा के आम चुनावों में उन्होंने देश की जनता का कई तरह का प्रलोभन दिया था। उन्होंने 100 दिनों के अंदर कालाधन वापस लाकर पूरे देश के हर गरीब को 15-20 लाख रुपये आर्थिक मदद के रुपये में दिए जाएंगे। मैं मैनपुरी के लोगों से पूछना चाहता हूं कि पिछले 5 साल में किसी को 15 लाख मिले क्या: मैनपुरी की रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती

  • 1:34 PM (IST)

    पिछड़ों के वास्तविक नेता मुलायम सिंह यादव को चुनकर संसद भेजें, उनके उत्तराधिकारी अखिलेश यादव अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं: मैनपुरी की रैली में मायावती

  • 1:33 PM (IST)

    नरेंद्र मोदी ने गुजरात में अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए खुद को पिछड़ा वर्ग में शामिल करवाया था और पिछले लोकसभा चुनाव में इसका फायदा भी उठाया था: मैनपुरी की रैली में मायावती

  • 1:33 PM (IST)

    मुलायम सिंह यादव ने समाज के हर वर्ग को अपने साथ जोड़ा है। खासकर पिछड़े वर्ग के लोगों को इन्होंने अपने साथ जोड़ा है। वह खुद भी पिछड़े वर्ग के हैं, श्री नरेंद्र मोदी की तरह नकली पिछड़े वर्ग के नहीं हैं: मैनपुरी की रैली में मायावती

  • 1:32 PM (IST)

    भीड़ देखकर लग रहा है कि आपलोग मुलायम सिंह यादवजी को रेकॉर्ड मतों से जिताएंगे: मैनपुरी रैली में मायावती

  • 1:32 PM (IST)

    नपुरी के लोगों आखिरी बार हम आपके कहने पर खड़े हुए हैं। भारी बहुमत से हमें जिताना। जिताओगे क्या? इसलिए हम अपील करने आए हैं। आज हमारी आदरणीय मायावती जी आई हैं। हम उनका स्वागत करते हैं: मैनपुरी रैली में मुलायम सिंह यादव

  • 1:31 PM (IST)

    मेरे भाषण आप बहुत सुन चुके हैं, ज्यादा नहीं बोलूंगा... आज महिलाओं का शोषण हो रहा है। बहुत जबर्दस्त तरीके से: मैनपुरी रैली में मुलायम सिंह यादव

  • 1:31 PM (IST)

    मुझे खुशी है कि बहुत दिनों बाद मैं और बहन मायावतीजी साथ आएं। मुझे भारी बहुमत से आखिरी बार जीता देना, मायावतीजी आई हैं उनका स्वागत है। वह मेरे लिए समर्थन मांगने आई हैं, मैं उनका एहसान कभी नहीं भूलूंगा: मुलायम सिंह यादव

  • 1:30 PM (IST)

    24 साल बाद मंच पर दिखें मुलायम और मायावती। महागठबंधन की रैली में मौजूद नहीं थे अजित सिंह।

  • 1:29 PM (IST)

    कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल होंगी प्रियंका चतुर्वेदी। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने की पुष्टि।

  • 1:04 PM (IST)

    24 साल बाद एक मंच पर साथ नजर आए समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती।

  • 12:34 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा विधायक अशोक सिंह चंदेल को बड़ा झटका। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनायी आजीवन कारावास की सजा। दिनदहाड़े पांच लोगों की हत्या के मामले में थे आरोपी।

  • 11:13 AM (IST)

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 दिन के बैन के बाद यह ट्वीट किया।

  • 11:12 AM (IST)

    योगी ने कहा, 'राष्ट्र की संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान और लोकतांत्रिक मूल्यों का मान भाजपा की विचारधारा का अभिन्न अंग है, विगत 72 घण्टों में मैंने चुनाव आयोग के आदेश का सम्मान किया और उसे समुचित आदर दिया।'

  • 11:06 AM (IST)

    योगी ने अयोध्या में रामलला और हनुमान गढ़ी में बजरंग बली के दर्शन की तस्वीरें शेयर कीं।

  • 11:05 AM (IST)

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मेरे आराध्य रामलला, बजरंग बली और महादेव जी के दर्शन को किसी भी प्रकार की राजनीति से जोड़कर नही देखा जाना चाहिए। मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि आस्था का अधिकार संविधान प्रदत्त है और मुझे इस अधिकार का प्रयोग करने से कोई रोक नहीं सकता।'

  • 11:04 AM (IST)

    कोई पूर्वांचल का अपराधी, किसी की औकात नहीं है कि गाजीपुर की सीमा में आकर बीजेपी कार्यकर्ता की तरफ आंख दिखाएगा। अगर ऐसा करेगा तो उसकी आंख सलामत नहीं रहेगी: यूपी के गाजीपुर में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा

  • 10:42 AM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अपराध अर्जित धन और भ्रष्टाचार को जमींदोज करने को तैयार है। मैं कहना चाहता हूं कि अगर किसी की उंगली भाजपा कार्यकर्ता की तरफ दिखी तो भरोसा रखिए 4 घंटे में वो उंगली सलामत नहीं रहेगी: यूपी के गाजीपुर में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा

  • 10:09 AM (IST)

    नदिया में चुनाव से पहले नोडल ऑफिसर लापता हो गए हैं। रिपोर्टर्स के मुताबिक, नोडल ऑफिसर अर्णब राय कल दोपहर से गायब हैं और उनका मोबाइल फोन भी बंद है। छानबीन के लिए पुलिस ने अर्णब राय के कार ड्राइवर से पूछताछ शुरू की है। डीएम और एसपी दोनों के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है।

  • 7:25 AM (IST)

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शाम 4 बजे कानुपर में रोड शो करेंगी और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगी। वहीं, राहुल गांधी की भी कर्नाटक और गुजरात में सभाएं हैं।

  • 7:21 AM (IST)

    शुक्रवार को मैनपुरी और आंवला में होने जा रही गठबंधन की रैली में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव लगभग 24 साल बाद एकसाथ एक मंच पर आ सकते हैं।

  • 7:19 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली एवं देश के व्यापारियों को सम्बोधित करेंगे। इस राष्ट्रीय व्यापारी महासम्मेलन में देश के हजारों व्यापारियों के शामिल होने की संभावना है।